Advertisement

'दो और दो प्यार' में विद्या संग काम करके बिगड़ गई हैं डायरेक्टर शीर्षा, इंटीमेट सीन्स पर कही ये बात

विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म में विद्या और प्रतीक को एक कपल के रूप में देखा जा सकता है, जिनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. फिल्म की डायरेक्टर शीर्षा गुहा ठाकुरता ने आजतक से इसे लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की.

विद्या बालन, प्रतीक गांधी, शीर्षा गुहा ठाकुरता विद्या बालन, प्रतीक गांधी, शीर्षा गुहा ठाकुरता
पल्लवी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म 'दो और दो प्यार' सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म में विद्या और प्रतीक को एक कपल के रूप में देखा जा सकता है, जिनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. दोनों अपनी जिंदगी में नए पार्टनर ढूंढ चुके हैं, लेकिन फिर जिंदगी उन्हें एक दूसरा मौका देती है. इस फिल्म को एड फिल्म डायरेक्टर शीर्षा गुहा ठाकुरता ने बनाया है. बतौर फिल्म डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है.

Advertisement

ऐसे में शीर्षा से आजतक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. मुझे नहीं पता कि बॉक्स ऑफिस के मामले में ये उतना कर रही है या नहीं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वर्ड ऑफ माउथ की वजह से आने वाले हफ्तों में ये अच्छा परफॉर्म करेगी.' इसके अलावा उन्होंने विद्या बालन, प्रतीक गांधी संग अपने एक्सपीरिएंस, फिल्म के इंटीमेट सीन्स को शूट करने और अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया.

विद्या बालन और प्रतीक गांधी, इतनी नई जोड़ी को साथ लाने का आइडिया कैसे आया?

असल में विद्या की एंट्री फिल्म में मेरे आने से पहले ही हो गई थी. प्रोड्यूसर्स उनके पास फिल्म की कहानी लेकर गए थे और उन्होंने फिल्म करने के लिए हां कह दिया था. फिर जब हम देख रहे थे कि किसे विद्या के साथ कास्ट किया जाना चाहिए. हम नहीं चाहते थे कि किसी ऐसे एक्टर को लें जो इंडस्ट्री से न हो, जिसका अंदाजा लगाना मुमकिन न हो. उस वक्त प्रतीक ने नया-नया स्कैम 1992 किया था. उन्होंने तब तक कोई भी हिन्दी फिल्म नहीं की थी, बल्कि सिर्फ गुजराती फिल्में की थीं. मैंने स्कैम 1992 के अलावा उनका कोई काम देखा ही नहीं था. और आपको पता है कि हर्षद मेहता के किरदार से हमारे अनि का किरदार एकदम अलग है. तो मैं नर्वस थी. लेकिन फिर मैंने उनका गुजराती फिल्म में उनका काम देखा और मुझे समझ आया कि उनकी रेंज क्या है.

Advertisement

फिर जब मैं उनसे मिली तो समझ आया कि उनका लुक कैसा किया जा रहा है. कॉस्टयूम और हेयर एंड मेकअप कैसा हो सकता है. वो फिल्म में मजाकिया इंसान लगते हैं. लेकिन अगर एक बार आप उनसे मिलेंगे और देखेंगे कि असल जिंदगी में वो कैसे हैं तो आपको समझ आएगा कि वो अनि के किरदार में बहुत आसानी से ढल सकते हैं. हम जब प्रतीक से मिले तब हमने उन्हें बंगाली बनाने के बारे में सोचा. हम चाहते थे कि फिल्म में कन्ट्रास्टिक कपल दिखे. शुरुआत में उनका किरदार पंजाबी लड़के का होने वाला था. हमने उनका किरदार पंजाबी लड़के के रूप में लिखा था. हमने सोचा था कि कुछ ऐसा हो जिसके लिए उनके मां-बाप न मानें. जैसे विद्या का किरदार तमिल ब्राह्मण है.

लेकिन जब हमने प्रतीक को कास्ट किया तो पंजाबी लड़के के किरदार के साथ बात नहीं बनी. तो फिर हमने सोचा कि इसे बंगाली बदल देते हैं. क्योंकि वो भी तमिल ब्राह्मण से अलग होते हैं. वो मछली खाते हैं. उनका और तमिल ब्राह्मण का कल्चर एकदम अलग होता है. तो इस तरह हमने उन्हें बंगाली बनाया. मैं खुद बंगाली हूं, तो दिमाग में अपना आइडिया है कि बंगाली लड़के कैसे होते हैं. फिर उन्होंने अपने लुक पर काम किया. शुरुआत में प्रतीक कहते थे कि ये क्या हेयरस्टाइल है. ये सब क्या है. हम कहते थे कि ऐसे ही रहने दो, चार्मिंग लग रहा है. मुझे लगता है कि तब उन्हें अपना लुक बिल्कुल पसंद नहीं था. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे पसंद कर लिया था. हमें पता था कि ये किरदार ग्रे होने वाला है. वो ऐसी बातें कहेगा जो बहुत अच्छी नहीं होंगी. वो खराब डांस करेगा. इस सबके बावजूद उसकी अच्छाई आपका दिल जीतेगी और यही प्रतीक ने किया भी.  

Advertisement

फिल्म 2021 में बनकर तैयार हो गई थी, फिर रिलीज इतनी लेट क्यों? 

उस वक्त पूरी इंडस्ट्री काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही थी. उन दिनों कोई फिल्म बहुत कमाल नहीं कर रही थीं. ओटीटी ने लगभग फिल्मों को खरीदना बंद कर दिया था. उस वक्त हमें समझ नहीं आ रहा था कि हम इस फिल्म को ओटीटी को बेचना चाहते हैं या फिर इसे रिलीज करना चाहते हैं. प्रोड्यूसर्स ने भी सोचने में अपना वक्त लगाया कि वो इस फिल्म के साथ क्या करना चाहते हैं. जो कि सही बात है. फिल्में बहुत महंगी चीज होती हैं बनाने के लिए. आपको इन्हें रिलीज करने का प्रॉफिट वाला तरीका अपनाना ही होता है. तो उन्होंने अपना वक्त लिया. और जब लोगों ने धीरे-धीरे थिएटर आना शुरू किया, अभी भी लोग पहली की तरह थिएटर नहीं आते हैं. तो जब कुछ फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म करना शुरू किया. हमारी फिल्म फिर भी काफी छोटी है. हमारा विश्वास था कि हमारी फिल्म में दिल है और लोग इसे देखना चाहेंगे. तो हां ये बस बिजनेस की बात थी.  हम खुश हैं कि हमें इसको रिलीज करने का मौका मिला. और मैं उम्मीद करती हूं कि अच्छा करेगी, क्योंकि अगर ये फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी तो दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी.

Advertisement

विद्या के साथ काम करना कैसा था? डर्टी पिक्चर, कहानी के साथ उनका ग्राफ काफी अलग है. उनके साथ आसान था?

विद्या बालन बहुत जमीन से जुड़ी और प्यारी इंसान हैं, जिनसे आप मिलेंगे. सभी ने, दूसरे डायरेक्टर जिन्होंने उनके साथ काम किया है, उन्होंने मुझे कहा था कि विद्या के साथ काम करने के बाद आप जिंदगीभर के लिए बिगड़ जाएंगी. उन्हें कितने भी टेक करने में दिक्कत नहीं है. वो सेट पर किसी उत्साहित बच्चे की तरह होती हैं. वो हर चीज करना चाहती हैं. हर टेक का ऑप्शन एक्सप्लोर करना चाहती हैं जो आपने सोचा है और नहीं भी सोचा है. वो हमेशा एनर्जी से भरी रहती है. ये आपको रिस्पॉन्सिबल बनाता है. अगर आपके पास उनका वक्त है तो आप चाहते हैं कि उसका अच्छा इस्तेमाल हो. उनकी एनर्जी बहुत नम्र है. 

इंटीमेट सीन्स के लिए क्या स्टार्स को मनाना मुश्किल होता है? 

हमारी फिल्म में इंटीमेट सीन्स करने के लिए एक्टर्स को मानना बिल्कुल मुश्किल नहीं था. एक्टर्स के लिए ये एक काम है. इसे अनैतिक रूप से नहीं किया गया है. इसे बहुत नेचुरल अंदाज में किया गया है, कि ऐसी चीजें होती हैं. हमें उसे ज्यादा सेन्सेशनल नहीं बनाकर पेश नहीं किया है. हां, वो कपल हैं, वो किस कर रहे हैं. मैं आपको बता रही हूं मुझे किसी बात की शिकायत का मौका नहीं दिया गया. स्क्रिप्ट में सीन नंबर 16 लिखा था, एक्टर्स ने कहा चलो इसको करते हैं. ऐसे ही हमने काम किया और ये किसी के लिए भी बड़ी बात नहीं थी. ये काम है.

Advertisement

आपका अगला प्रोजेक्ट क्या है?

मैं एक एड फिल्म मेकर हूं. तो मुझे वापस वही काम करने में खुशी है. मैं एड्स करके खुश होती हूं. मैंने डेढ़ साल तक एड फिल्में नहीं बनाईं, क्योंकि मैं ये फिल्म बना रही थी. मैं अभी चीजें पढ़ रही हूं और अपने से कुछ चीजें लिख रही हूं. तो जब भी मैं कुछ फाइनल करूंगी आपको जरूर बताऊंगी. लेकिन अभी के लिए कुछ भी पक्का नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement