Advertisement

कंगना पर बरसे पहलाज निहलानी, 'वो बॉलीवुड को बदनाम कर रहीं'

कंगना रनौत बनाम महाराष्ट्र सरकार में जहां सियासत गरमा रही है वहीं बॉलीवुड से भी सेलेब्स और बाकी के रिएक्शन आ रहे हैं. फिल्म सेंसर बोर्ड पूर्व अध्यक्ष और बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने आज तक/इंडिया टुडे से Exclusive बात चीत में कहा कि कंगना बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कंगना रनौत बनाम महाराष्ट्र सरकार में जहां सियासत गरमा रही है वहीं बॉलीवुड से भी सेलेब्स और बाकी के रिएक्शन आ रहे हैं. फिल्म सेंसर बोर्ड पूर्व अध्यक्ष और बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने आज तक/इंडिया टुडे से Exclusive बात चीत में कहा कि कंगना बॉलीवुड को बदनाम कर रही हैं. बॉलीवुड में कोई माफिया नहीं, बॉलीवुड में माफिया होता तो पीएम मोदी बॉलीवुड के लोगों को गांधी जी के 150 साल सेलिब्रेट करने की तैयारी में क्यों बुला रहे थे.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- कंगना किसी की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रही है. मैंने कंगना को 2005 में मौका दिया लेकिन उसने धोखा दिया. महेश भट्ट ने कंगना को मौका दिया. अब महेश भट्ट को गाली दे रही है. कंगना को जिसने भी मौका दिया सबको उसने गाली दी. रणवीर वगैरह को ड्रग्स एडिक्ट बता रही है. वो ड्रग एडिक्ट होते तो उनको नेशनल अवार्ड नहीं मिलता. BMC ने एक्शन लिया कंगना पर जबकि बहुत सी बिल्डिंग इल्लीगल है, लेकिन सवाल ये की शत्रुघन सिन्हा का घर टूटा किसी ने नहीं बोला.

BMC से नाराज हैं कंगना

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे घमासान में 9 सितम्बर को एक्ट्रेस मुंबई पहुंची थीं. वहीं BMC ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ की. ऐसे में कंगना ने अपनी नाराजगी जताते हुए वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सीएम उद्धव को बातें सुनाई थीं. महाराष्ट्र की सरकार के इस कदम से कंगना नाराज हैं.  

Advertisement

आज तक ने कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी से भी बातचीत की. इस बातचीत में सिद्दीकी ने बताया कि कंगना सभी बातों से काफी नाराज हैं. वो ऑफिस उनके सपनों का ऑफिस था. लेकिन कंगना एक शक्तिशाली महिला हैं. वकील ने ये भी कहा कि BMC ने किसी के कहने पर ये गैर-कानूनी कदम उठाया है. कंगना के ऑफिस में जितना नुकसान हुआ है उसका टोटल खर्च 2 करोड़ रुपये है. वकील ने ये भी बताया कि BMC के इस गैर कानूनी कदम पर कंगना ने मुंबई हाई कोर्ट में एफिडेविट दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि BMC के अधिकारीयों के खिलाफ एक्ट्रेस क्रिमिनल एक्शन लेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement