Advertisement

Exclusive: Kangana Ranaut के घर छोड़ते वक्त मां को थी ये टेंशन, बोलीं '18 साल की बच्ची ही तो थी'

कंगना पहले बता चुकी हैं कि वो कैसे अपने बागी तेवर के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में करियर बनाने निकली थीं. उनके घरवाले चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें. कंगना की मां ने बताया कि वो कंगना को सपोर्ट तो करती थीं, मगर उनके पास भी टेंशन की वजह थी.

कंगना रनौत (फाइल फोटो) कंगना रनौत (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में भी कदम रख चुकी हैं. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहीं कंगना, अपने घरेलू राज्य हिमाचल के, मंडी से लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कंगना के स्ट्रगल की कहानी लोगों के सामने आती रही है. 

अब पहली बार कंगना का परिवार कैमरे पर आया है. आज तक के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कंगना के परिवार ने बताया कि उन्होंने लाइफ में कितना स्ट्रगल किया है और कैसे उनकी कामयाबी पर उन्हें गर्व होता है. 

Advertisement

'हमारे लिए तो बच्ची ही थी'
कंगना पहले बता चुकी हैं कि वो कैसे अपने बागी तेवर के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में करियर बनाने निकली थीं. उनके घरवाले चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें. इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि इस मनमर्जी की भी एक वजह थी. आज तक के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'छोटे से गांव की जब कोई बेटी होती है तो वो भी बड़े सपने देख सकती है. लेकिन गांव में लोग समाज से, बदनामी से बहुत डरते हैं. और उत्तर भारत में तो खासकर लड़कियों का बहुत ख्याल रखते हैं कि उसे बाहर नहीं जाने देना वगैरह. तो ऐसा लगा कि मेरे लिए उन जंजीरों से निकलना अनिवार्य था और मैंने वही किया.' 

कंगना की मां ने बताया कि वो कंगना को सपोर्ट तो करती थीं, मगर उनके पास भी टेंशन की वजह थी. उन्होंने बताया, 'उस वक्त थोड़ा सा ऐसा लगा कि पता नहीं गांव से जाकर हमारी बेटी क्या करेगी. हम छोटे छोटे पहाड़ी गांवों से हैं, खेतीबाड़ी करने वाले थे, किसान थे. वहां इंडस्ट्री में तो बहुत बड़े-बड़े लोग जाते हैं, बड़े परिवारों से, बड़े शहरों से लोग जाते हैं. तब तो हमें थोड़ी तकलीफ हुई. मगर जल्दी ही इसने अपना मुकाम संभाल लिया तो फिर खुशी होने लग गई.' 

Advertisement

शुरुआत में कंगना का साथ न देने पर उनकी मां ने कहा कि उस वक्त भी वो साथ ही थे, लेकिन 'बेटी होने की वजह से' उन्हें डर था. उन्होंने कहा, 'अगर एक लड़का होता तो बिल्कुल भी चिंता या टेंशन की बात नहीं थी. और बेटी भी वो थी जिसकी उम्र अभी बस 18 साल थी. अगर थोड़ी बड़ी होती तो भी ये होता कि चलो 25 साल की है. मगर 18 साल की बच्ची तो बच्ची होती है.15 साल की थी तो घर से निकल गई थी.' उन्होंने बताया कि 15 साल में कंगना ने जब घर से दूर रहकर 12वीं पास की, तभी से उन्होंने घर आना कम कर दिया था.

कंगना की मां ने बताया कब शादी करेंगी उनकी बेटी 
कंगना ने बताया कि उनकी मां ने उनके लिए एक पूरी लिस्ट बना रखी थी कि उनके करियर के हिसाब से, उनके लिए कैसा लड़का खोजेंगी. अब कंगना की शादी की बात पर कंगना की मां ने कहा कि वो जल्दी ही उनकी शादी करवाएंगी. जब कंगना से पूछा गया कि उन्होंने भी 5 साल में अपनी फैमिली स्टार्ट करने का फैसला किया है, तो वो इस बारे में क्या कर रही हैं? तो कंगना ने कहा कि वो ऐसा जरूर करेंगी. लेकिन लड़का फिल्म इंडस्ट्री से तो 'बिल्कुल नहीं' होगा. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'हमारा परिवार और रहन-सहन बिल्कुल अलग है.' 

Advertisement

भाभी को करती हैं प्रेरित, भाई को डांट लगाती हैं कंगना
कंगना की भाभी, ऋतु ने उनके बारे में बताया, 'जब मैं इनसे पहली बार मिली तो बहुत अच्छा लगा क्योंकि ये महिलाओं को बहुत सपोर्ट करती हैं. उन्होंने मुझे हमेशा काम करने के लिए प्रेरित किया है. लेकिन इतना आईडिया नहीं था कि राजनीति में जाएंगी या नहीं.'

कंगना के छोटे भाई अक्षत ने बताया कि उन्हें कंगना ने 'काफी डांटा है.' और अगर अब भी उनसे कोई गलती हो जाती है तो डांट पड़ ही जाती है. कंगना के नए सफर पर अक्षत ने कहा, 'बहुत अच्छा लगता है, खुशी होती है. अब राजनीति में आई हैं तो पूरा भरोसा है कि जो उन्होंने बॉलीवुड में किया, अपनी मेहनत से यहां उससे ज्यादा ऊंचाई हासिल करेंगी.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement