Advertisement

Exclusive: Kangana Ranaut ने बताया पिता ने क्यों की गन दिलाने की बात, हिमाचल से होना भी बना स्ट्रगल की वजह

फिल्मों से पॉलिटिक्स में उतरीं कंगना रनौत के परिवार ने उनके बारे में बात की. कंगना की बहन ने बताया कि कैसे हिमाचल से होना भी मुंबई में उनके स्ट्रगल की वजह बना था. कंगना ने खुद बताया कि उनके पिता ने उन्हें गन दिलाने की बात क्यों कही थी.

कंगना रनौत (फाइल फोटो) कंगना रनौत (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

फिल्मों में अपना नाम बनाने के बाद कंगना रनौत अब राजनीति के मैदान में उतर चुकी हैं. हिमाचल के मंडी से चुनाव लड़ने जा रहीं कंगना ने आज तक के साथ एक खास बातचीत में अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं पर बात की. उनका परिवार भी पहली बार कैमरे पर आया और कंगना के स्ट्रगल, उनकी जिंदगी के दिलचस्प पहलू भी सामने आए. 

Advertisement

इस खास बातचीत में मुंबई में कंगना के साथ रहने वाली उनकी बड़ी बहन रंगोली ने भी उनके बारे में बात की. रंगोली उनकी मैनेजर भी हैं. कंगना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने कभी सोचा नहीं था कि इतना बड़ा मुकाम ये हासिल करेंगी. पर बाद में जब मैं मुंबई गई और मैंने देखा कि जिस तरह उन्होंने संघर्ष किया, जिस तरह वो हार्ड वर्क करती हैं, जिस तरह परफेक्शन से अपना काम करती हैं और काम के आगे कुछ नहीं देखतीं, उसे देखकर तो यही लगता था कि ये कहीं ऊंची जगह ही जाएंगी यहां सेटल नहीं करने वालीं.' 

हिमाचल से होना भी बना स्ट्रगल की वजह
रंगोली ने बताया कि हिमाचल से होने की वजह से भी कंगना को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने बताया, 'जब ये इंडस्ट्री में गई तो हिमाचल का नाम लेने पर सब पूछते थे- 'कहां है हिमाचल? उत्तराखंड में?' कंगना की मां ने कहा कि आज कंगना के नाम से हर जगह हिमाचल को जाना जाता है. 

Advertisement

बचपन में क्यों उदास रहती थीं कंगना 
कंगना जब छोटी थीं तो वो थोड़ा उदास सा रहती थीं और उन्हें गजलें वगैरह सुनना पसंद था. इस बात को कंगना की मां ने भी कन्फर्म करते हुए कहा 'ये बात तो आपने सही कही' जब कंगना से पूछा गया कि बचपन में उनके इस तरह उदास रहने की क्या वजह थी? तो उन्होंने कहा, 'जब बच्चे छोटे होते हैं तो गजलों और कविताओं के जो मतलब होते हैं क्रिएटिवली उनकी तरफ एक रुझान चला जाता है.' हालांकि, उन्होंने बताया कि अब वो उदास नहीं रहतीं. हालांकि गानों में उन्हें अभी भी पुराने गाने ही ज्यादा पसंद हैं. खासकर, लेजेंड सिंगर स्वर्गीय लता मंगेशकर के गाने. 

कंगना के पिता ने कहा 'तेरे लिए गन निकलवा देता हूं'
इस खास बातचीत में कंगना ने बताया कि उनके दादा एक आईएएस रैंक के अधिकारी थे. उनके परदादा जी भी 10-15 साल विधायक रह चुके हैं. उनके चाचाओं में कोई डॉक्टर है, कोई ऑफिसर्स हैं. कंगना को भी 'डिप्टी कमिश्नर, डॉक्टर' बनने या एडमिनिस्ट्रेशन में जाने के लिए कहा जाता था लेकिन उनका रुझान एक्टिंग में था. 

अपने पिता के बारे में बात करते हुए कंगना ने बताया, 'लेकिन जब शिवसेना वाला कांड हुआ और मुझे धमकियां मिलने लगीं तो उनके पास एक लाइसेंस्ड पिस्टल है. उन्होंने कहा कि तेरे लिए भी एक गन निकलवा देता हूं. मुझे वो बात बहुत फनी लगी और मैंने कहा कि नहीं अब रहने दीजिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement