Advertisement

'मिर्जापुर 3' को मिले मिक्स रिएक्शन पर बोले डायरेक्टर, मुन्ना भइया के सवाल पर कह दी दो टूक

आनंद अय्यर ने 'मिर्जापुर' के सीजन 3 के कुछ एपिसोड का निर्देशन किया था. आजतक के साथ बातचीत के दौरान आनंद ने 'मिर्जापुर 3' को मिले मिक्स रिव्यू, एक्टर दिव्येंदु शर्मा के किरदार मुन्ना भैया के शो में न होने और इसका सीजन 4 पर क्या असर पड़ेगा, इन सभी चीजों को लेकर अपने विचार रखे.

'मिर्जापुर 3' के एक सीन में पंकज त्रिपाठी 'मिर्जापुर 3' के एक सीन में पंकज त्रिपाठी
भावना अग्रवाल
  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

सीरीज 'मिर्जापुर' के सीजन 3 रिलीज के बाद से चर्चा में बना हुआ है. पावर, बदले और क्राइम की इस कहानी को फैंस सालों से प्यार दे रहे हैं. एक्टर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और अंजुम शर्मा ने इसमें अहम रोल निभाए हैं. शो के नए सीजन में दर्शकों को मिर्जापुर की दुनिया और किरदारों की जिंदगी में गहराई से झांकने को मिला. हालांकि जैसा सोचा गया था वैसा रिएक्शन 'मिर्जापुर 3' को नहीं मिला. अब इसे लेकर शो के को-डायरेक्टर आनंद अय्यर ने बात की है.

Advertisement

आनंद अय्यर ने 'मिर्जापुर' के सीजन 3 के कुछ एपिसोड का निर्देशन किया था. इंडिया टुडे/आजतक के साथ बातचीत के दौरान आनंद ने 'मिर्जापुर 3' को मिले मिक्स रिव्यू, एक्टर दिव्येंदु शर्मा के किरदार मुन्ना भैया के शो में न होने और इसका सीजन 4 पर क्या असर पड़ेगा, इन सभी चीजों को लेकर अपने विचार रखे.

शो को मिले मिक्स रिव्यू

मिक्स रिव्यू को लेकर आनंद अय्यर ने कहा, 'हर शो की तरह हमारे शो के मिक्स रिएक्शन मिले हैं. बहुत सारे लोगों को पसंद है जैसे ये कहानी जा रही है. फिर कुछ हार्डकोर फैंस भी हैं, जो इमोशनल होकर खुद को एक्सप्रेस कर रहे हैं. तो रिएक्शन ज्यादातर किरदारों के लिए है, शो को लेकर नहीं. लेकिन इस दौरान लोग सीजन 4 के बारे में भी बात कर रहे हैं. तो इस तरह आप देख सकते हैं कि कहीं न कहीं लोगों के मन में शो के लिए प्यार बरकार है.'

Advertisement

मुन्ना भैया के जाने से चीजें हुईं खराब?

आनंद से पूछा गया कि 'मिर्जापुर' के इस सीजन में फैंस ने मुन्ना भैया को मिस किया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट भी शेयर किए थे. ऐसे में आप दर्शकों की इन उम्मीदों को मद्देनजर रखते हुए कैसे स्क्रिप्ट के साथ न्याय करते हैं? डायरेक्टर ने जवाब में कहा, 'ये हमेशा से एक लाइन रही है. आप सभी का मनोरंजन कर सकते हैं, लेकिन जिंदगी की तरह शो में भी चीजें होती हैं. ये बहुत अप्रत्याशित है. क्या होने वाला है, ये कोई नहीं जानता. इसी तरह एक शो में भी किरदार आते हैं और किरदार जाते हैं. ये सब मिर्जापुर के बारे में है, किसी एक किरदार के बारे में नहीं. तो जैसे लोग कहते हैं कि शो हमेशा चलता रहना चाहिए और इसमें बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स और नए प्लॉट आते रहते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस शो की जो बात मुझे पसंद है वो है कि महिलाओं को इसमें तवज्जो दी गई है. ये बढ़िया है क्योंकि महिलाएं ताकतवर हैं. वो लाजवाब हैं और शो का स्ट्रॉन्ग हिस्सा हैं. मैंने अपनी मां से प्रेरणा लेता हूं, वो बहुत ताकतवर महिला हैं और मेरी वाइफ दो बार कैंसर से जंग जीत चुकी है. वक्त आ गया है कि हम उन्हें भी उनका हिस्सा मिले. इस सीजन में ये चीज बहुत खूबसूरती से की गई है.'

Advertisement

शो का निर्देशन है चैलेंजिंग?

इंटरव्यू के दौरान अनंत अय्यर ने बताया कि एक पूरे शो का निर्देशन करने के बजाए उसके कुछ एपिसोड का निर्देशन करना चैलेंज वाली चीज होती है या नहीं. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान हूं कि आपने इसे चैलेंजिंग बोला, क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसे कभी चैलेंज की तरह नहीं लिया. मैं एक नया इंसान, इतनी एलिट टीम का हिस्सा बना. और गुरमीत पिछले दो सीजन के भी डायरेक्टर रहे हैं. तो वो शोरनर हैं. तो जो भी होता है, हम डिस्कस करते हैं. एक्टर्स जो अपने किरदारों को बेहतर समझते हैं उनसे भी बात होती है. ये बहुत जरूरी चीज है जो हम सीन्स की शूटिंग करने से पहले करते हैं कि हम उन किरदारों के बारे में भरपूर बात कर लेते हैं जो सीजन 1 से शो में हैं.'

सीजन 4 पर दी अपडेट

सीजन 4 को लेकर आनंद अय्यर ने इस बातचीत के दौरान अपडेट भी दी. उन्होंने कहा, 'जैसा रिस्पॉन्स इस वक्त मिल रहा है, आने वाला वक्त ही बताएगा. लोग भूल गए हैं कि सीजन 3 आने में वक्त लगा था, क्योंकि कोविड चल रहा था. लेकिन जितना प्यार हमें मिला है, हम नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement