Advertisement

आमिर खान के घर में कौन है बड़े बेटे जुनैद खान का सबसे बड़ा क्रिटिक, एक्टर ने बताया

फिल्म 'महाराज' में जुनैद खान ने पत्रकार करसंदास मुलजी का रोल निभाया है, जिन्होंने समाज के बदलाव में बड़ा योगदान दिया था. जुनैद खान फिल्मी परिवार से आते हैं. ऐसे में आजतक ने उनसे बात की. बातचीत के दौरान जुनैद ने बताया कि घर में उनका सबसे बड़ा क्रिटिक कौन है.

जुनैद खान अपने पिता आमिर खान के साथ जुनैद खान अपने पिता आमिर खान के साथ
तुषार जोशी
  • मुंबई,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले तो वहीं जुनैद के काम को सराहा गया. फिल्म में जुनैद ने जाने-माने पत्रकार रहे करसंदास मुलजी का रोल निभाया है, जिन्होंने समाज के बदलाव में बड़ा योगदान दिया था. जुनैद खान थिएटर में भी काम कर चुके हैं. वो फिल्मी परिवार से आते हैं. ऐसे में इंडिया टुडे/आजतक ने उनसे बात की. बातचीत के दौरान जुनैद ने बताया कि घर में उनका सबसे बड़ा क्रिटिक कौन है.

Advertisement

जुनैद ने कही ये बात

जुनैद ने कहा, 'हम घर पर फिल्मों के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते हैं. लेकिन मुझे ये पता है कि आयरा, मेरी बहन मुझे हर तरह से सपोर्ट करती है. मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि मैं बहुत सपोर्टिव परिवार से आती हूं. और वो जो जैसा है उसे वैसा ही कहने में हिचकिचाते नहीं हैं. मेरे पापा (आमिर खान) भी कहते हैं कि देखो मुझे ऐसा लगता है, लेकिन तुम वो करो जो तुम्हें ठीक लगता है. यही मां के साथ भी है. तो हां, मैं समझता हूं कि सभी बहुत सपोर्टिव हैं और अपनी आलोचना से मुझे प्रोत्साहित करते हैं. तो उस तरह से मैं बहुत खुद को खुशकिस्मत समझता हूं.' 

पिता संग हाइट डिफरेंस पर क्या बोले जुनैद?

जुनैद खान अपने पिता आमिर खान जैसे न तो दिखते हैं और न ही एक्ट करते हैं. ऐसे में उनसे उनके और पिता आमिर के बीच लंबाई में फर्क और फिल्म में एक्टिंग का स्टाइल अलग होने के बारे में पूछा गया. जवाब में जुनैद ने कहा, 'मैं इसे तारीफ मानूंगा (हंसते हुए). नहीं, मुझे नहीं पता इस बात का जवाब कैसे दिया जाए क्योंकि ये सोच-समझकर की गई चीज नहीं है. मुझे लगता है कि एक परफॉर्मर के रूम में हम सभी अलग होते हैं. वो बेहतरीन एक्टर हैं. असल में बहुत बार उनकी दो फिल्मों को देखकर आप नहीं कह पाएंगे कि वो एक ही इंसान हैं. तो हां, हम काफी अलग परफॉर्मर हैं.' 

Advertisement

इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

नेटफ्लिक्स पर 'महाराज' की रिलीज के बाद जुनैद खान अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म करने के बाद वो थिएटर में वापसी कर रहे हैं. 1 सितंबर को वो अपने प्ले स्ट्रिक्टली अनकन्वेंशनल में काम करते दिखेंगे. खबरों की मानें तो जुनैद खान जल्द एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इसका हिंट उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में दिया था. फिल्म में उनकी हीरोइन, श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement