Advertisement

बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार पॉपुलर साउथ स्टार फहाद फाजिल, 'चमकीला' डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ करेंगे फिल्म

जनता और फिल्ममेकर्स के फेवरेट फहाद ने अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में नहीं नजर आए हैं. हालांकि, इसी साल उनकी ब्लॉकबस्टर 'आवेशम' का हिंदी वर्जन भी ओटीटीपर बहुत पॉपुलर हुआ. अब फहाद फाजिल के हिंदी फैन्स के लिए एक ऐसी खबर आ रही है जो उनकी एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा देगी.

इम्तियाज अली, फहाद फाजिल इम्तियाज अली, फहाद फाजिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार फहाद फाजिल को, इस दौर के सबसे बेहतरीन इंडियन एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता है. उनका टैलेंट इतना शानदार है कि हर फिल्म मेकर उनके साथ काम करना चाहता है. फहाद ने अपनी मलयालम इंडस्ट्री के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. 

जनता और फिल्ममेकर्स के फेवरेट फहाद ने अभी तक बॉलीवुड फिल्मों में नहीं नजर आए हैं. हालांकि, इसी साल उनकी ब्लॉकबस्टर 'आवेशम' का हिंदी वर्जन भी ओटीटीपर बहुत पॉपुलर हुआ. अब फहाद फाजिल के हिंदी फैन्स के लिए एक ऐसी खबर आ रही है जो उनकी एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा देगी. रिपोर्ट्स हैं कि फहाद अब बॉलीवुड में भी डेब्यू की तैयारी में हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड फिल्म में फहाद फाजिल 
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फहाद फाजिल अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की तैयारी में हैं. अपनी पहली फिल्म में वो सीधा 'चमकीला' डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, 'फहाद और इम्तियाज ने पिछले कुछ महीनों में कई मीटिंग्स की हैं और उनकी एनर्जी काफी मैच कर रही है. उन दोनों को सही सेटअप में काम करना पसंद है, और वे पहली बार साथ काम करने के लिए तैयार हैं. फहाद भी इम्तियाज अली जैसे डायरेक्टर के साथ हिंदी में डेब्यू करने के लिए एक्साइटेड हैं.' 

'चमकीला' के बाद फिर लव स्टोरी ला रहे इम्तियाज 
बताया जा रहा है कि इम्तियाज एक प्योर लव स्टोरी बना रहे हैं और फीमेल लीड की कास्टिंग चल रही है. वो इस सब्जेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और उन्हें लगता है किये इस कहानी को कहने का सही समय है. उन्होंने ये फिल्म फहाद को इसलिए पिच की है क्योंकि उन्हें लगता है कि वो फिल्म के ली परफेक्ट हैं और इस कहानी को उनकी जरूरत है.' अगर फहाद ये फिल्म साइन कर लेते हैं तो उम्मीद है कि ये अगले साल, पहले 3 महीनों के अंदर फ्लोर्स पर होगी और 2025 के अंत में रिलीज होगी. 

Advertisement

फहाद के बात करें तो मलयालम सिनेमा का स्टार बनने के बाद उन्होंने 2017 में तमिल फिल्म डेब्यू किया था. तमिल में ही उन्होंने 2019 में 'सुपर डीलक्स' और 2022 में 'विक्रम' में काम किया. जबकि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' (2021) से उन्होंने तेलुगू में भी डेब्यू किया. दूसरी तरफ इम्तियाज अली को बॉलीवुड में 'लव आज कल' 'जब वी मेट', 'हाईवे' और 'चमकीला' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement