Advertisement

'पीछे तो देखो' फेम पाकिस्तानी बच्चे ने सोनू सूद के लिए भेजा क्यूट मैसेज, Video

पूरी दुनिया में 'पीछे तो देखो' कहकर फेमस हुए नन्हें अहमद शाह सभी को बेहद पसंद हैं. अहमद के जो भी वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते हैं वो तुरंत ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में अहमद का एक वीडियो और सामने आया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अहमद ने सोनू सूद की तारीफ की है और इसमें उनका भाई भी शामिल है. 

सोनू सूद और अहमद शाह सोनू सूद और अहमद शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

बॉलीवुड में इन दिनों रंगभेद, ड्रग्स और नेपोटिज्म से जुड़ी खबरें सामने आ रहे हैं लेकिन इन सभी के बीच एक्टर सोनू सूद भलाई के कामों में लगे हुए हैं. सोनू सूद इस समय देश के हीरो बने हुए हैं, मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर विदेशों से भारतीयों को घर लाने तक बहुत कुछ सोनू ने किया है, आगे और भी बहुत कुछ कर रहे हैं. ऐसे में उनके चर्चे देश के साथ-साथ विदेश और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हो रहे हैं और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के फेमस बच्चे पीर अहमद शाह ने सोनू सूद के लिए एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया है.

Advertisement

अहमद शाह का क्यूट मैसेज 

पूरी दुनिया में 'पीछे तो देखो' कहकर फेमस हुए नन्हे अहमद शाह सभी को बेहद पसंद हैं. अहमद के जो भी वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते हैं वो तुरंत ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में अहमद का एक वीडियो और सामने आया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अहमद ने सोनू सूद की तारीफ की है और इसमें उनका भाई भी शामिल है. 

वीडियो में अहमद कह रहे हैं, 'हैलो सोनू सूद सर, कैसे हैं, ठीक है? मैं भी ठीक हूं. मैं अहमद शाह हूं. मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आई लव यू, खुश रहें. बाय.' ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा है. 
 

बता दें कि अहमद शाह पाकिस्तान का वही पठान बच्चा है जिसके 'पीछे देखो' वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया था. अहमद के इस एक वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया स्टार बना दिया था. अहमद के ढेर सारे मीम सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. साथ ही अहमद को कई विज्ञापनों में भी काम भी मिलता रहता है.

Advertisement

सोनू सूद की बात करें तो हाल ही में उन्हें यूएन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी दिया गया है. सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिष्ठित SDG Special Humanitarian Action Award से नवाजा गया है. इसके लिए प्रियंका चोपड़ा सहित अभिषेक बच्चन, अथिया शेट्टी और अन्य ने उन्हें बधाई दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement