Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा से फैन ने पूछा कैसे कम करें वजन? डाइट जानकर होंगे हैरान

सोनाक्षी के 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के समय कई फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे. कई लोगों ने उनका निक नेम पूछा, तो किसी ने उनके फेवरेट कार्टून और बेस्ट फ्रेंड के बारे में जानना चाहा. वहीं, इस दौरान एक फैन ने सोनाक्षी से बढ़ते वजन को कम करने की टिप्स मांग ली, जिसका सोनाक्षी ने मजेदार जवाब दिया.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • सोनाक्षी बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं
  • सोनाक्षी ने फैन को दिया मजेदार जवाब
  • सोनाक्षी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं

बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानी जाती हैं. सोनाक्षी अपने फियरलेस नेचर से सभी को इंप्रेस करती हैं. हाल ही में फैन के एक सवाल का सोनाक्षी ने बेहद मजेदार जवाब दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, सोनाक्षी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के जरिए फैंस से बात कर रही थीं. इस दौरान एक फैन ने सोनाक्षी से वजन कम करने की टिप्स मांग लीं, जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. 

Advertisement

सोनाक्षी ने फैन को कहा ये
सोनाक्षी के 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के समय कई फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे. कई लोगों ने उनका निक नेम पूछा, तो किसी ने उनके फेवरेट कार्टून और बेस्ट फ्रेंड के बारे में जानना चाहा. वहीं, इस दौरान एक फैन ने सोनाक्षी से बढ़ते वजन को कम करने की टिप्स मांग ली, जिसका सोनाक्षी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, "आप हवा खाओ."

BB OTT: प्रतीक ने शादीशुदा नेहा से पूछा- क्या मुझसे प्यार हो गया? सिंगर ने दिया ये जवाब

आमिर-किरण की तलाक पर भाई फैसल ने दिया बयान, दूसरी शादी पर बोले- मेरे पास इतने पैसे नहीं 

फिटनेस पर सोनाक्षी ने कही थी ये बात
बता दें कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले सोनाक्षी का वजन काफी ज्यादा था. फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए सोनाक्षी ने करीब 30 किलो वजन कम किया. अपने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में कई चीजें साझा की थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि 95 किलो की होने बावजूद भी उनका कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ था. 

Advertisement

सोनाक्षी ने कैसे कम किया वजन?
सोनाक्षी ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा था, "मैं आज जहां हूं वहां तक पहुंचना मेरे लिए काफी ऑर्गेनिक रहा है. मेरे साथ कॉन्फिडेंस की कोई समस्या नहीं थी. मैं जब 95 किलो की थी, तब भी मैं काफी स्पोर्ट्स खेलती थी और एक्टिव रहती थी. मैंने स्विमिंग से वेट ट्रेनिंग और योग सब ट्राई किया है, लेकिन पिलेट्स एक ऐसी चीज है, जिसने मेरे लिए बहुत काम किया है, क्योंकि मैं उसे बहुत एन्जॉय करती थी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement