Advertisement

IPL में KKR की खराब परफॉर्मेंस पर यूजर ने पूछा सवाल, शाहरुख बोले- मेरी सोचो...

शाहरुख ने इसी तरह के तमाम सवालों का जवाब फैन्स को दिया. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, "शाहरुख और गौरी की शादी को 29 साल हो गए हैं. क्या गिफ्ट दिया इस बार गौरी मैम को?"

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान मंगलवार को ट्विटर के जरिए अपने फैन्स से रूबरू हुए. उन्होंने #AskSRK सेशन में तमाम फैन्स के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने एक्टर से उनकी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब चल रही परफॉर्मेंस के बारे में सवाल पूछा तो ऐसा लगा कि किसी ने शाहरुख की दुखती रग पर हाथ रख दिया हो.

यूजर ने पूछा, "क्या लगता है? कोलकाता जीतेगी सर इस बार? KKR क्रिकेट नहीं फैन्स के जज्बातों के साथ खेल रही है." यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "अरे मेरी सोचो... मेरे दिल पर क्या बीत रही है." शाहरुख का ये मजेदार जवाब फैन्स को काफी पसंद आया और ये ट्वीट खूब रीट्वीट व लाइक किया जा रहा है.

Advertisement

शाहरुख ने इसी तरह के तमाम सवालों का जवाब फैन्स को दिया. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, "शाहरुख और गौरी की शादी को 29 साल हो गए हैं. क्या गिफ्ट दिया इस बार गौरी मैम को?" किंग खान ने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "अपनी जिंदगी के सबसे बड़े गिफ्ट को मैं क्या ही गिफ्ट दे सकता हूं."

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि इस ट्विटर चैट में एक यूजर ने शाहरुख खान से ये भी पूछ लिया कि वह अपना बंगला मन्नत बेच रहे हैं क्या? जिसका शाहरुख ने बहुत शानदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे." बता दें कि शाहरुख खान के तरकीबन रह चैट सेशन में उनसे मन्नत के बारे में सवाल जरूर पूछे जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement