Advertisement

रिलीज से पहले Gangubai Kathiawadi की खुली कहानी, Spoiler ने रिवील किया सबसे बड़ा ट्रैक

गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. मूवी में शांतनु महेश्वरी संग आलिया की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है. दोनों के फिल्माए गए दो रोमांटिक सॉन्ग भी रिलीज हो चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मूवी में आलिया और शांतनु का प्यार अधूरा ही रह जाएगा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

आलिया भट्ट-शांतनु महेश्वरी आलिया भट्ट-शांतनु महेश्वरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी पर विवाद
  • शांतनु संग पसंद की जा रही आलिया की जोड़ी

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का दिल टूट सकता है. फिल्म की रिलीज से पहले ही एक स्पॉइलर जो सामने आ गया है. जिसके बारे में जानकर आपके सामने फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा खुल जाएगा.

फैन को मिला आलिया की फिल्म का स्पॉइलर

सोमवार को आलिया और शांतनु महेश्वरी का रोमांटिक ट्रैक 'मेरी जान' रिलीज हुआ था. इस गाने को देखने के बाद एक Reddit यूजर ने ट्रेलर में से स्पॉइलर दे दिया है. सॉन्ग 'मेरी जान' में आलिया और शांतनु के रोमांस के बीच खटास भी देखने को मिली थी. साफ मालूम चल रहा था कि आलिया किसी बात से उखड़ी हुई हैं. वे शांतनु से नाराज हैं. ये तो हो गया गाने का सीन. ट्रेलर को अगर आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि आलिया भट्ट किसी शादी में शामिल होने गई हैं. 

Advertisement
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का एक सीन

खुला भंसाली की फिल्म का अहम ट्रैक

सरप्राइजिंग बात ये है कि इस शादी में दूल्हा बने हैं शांतनु महेश्वरी. चकरा गए ना आप भी. अब सारी कड़ियों को जोड़कर देखिए. मतलब ये हुआ कि शांतनु और आलिया का प्यार पूरा नहीं हो पाया. दोनों का रिश्ता टूट जाता है. फिर अंदर से बिखरी हुई आलिया अपने ही प्यार शांतनु महेश्वरी की शादी अटेंड करने जाती हैं. वहां पर आलिया ढोलिड़ा गाने पर बेसुध होकर डांस करती हैं. इस खुलासे को जानकर फैंस शॉक्ड हो गए हैं. कुछ लोगों ने तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की क्लास लगा डाली है. उनका कहना है कैसे भंसाली ट्रेलर की एडिटिंग में इतनी बड़ी गलती कर सकते हैं.

कुछ लोगों का तो ये सस्पेंस जानने के बाद मूड ही ऑफ हो गया है. अब स्पॉइलर तो मिल ही गया, उसका क्या ही कर सकते हैं. मजा जरूर किरकिरा हो गया. लेकिन कोई बात नहीं, आलिया की दमदार एक्टिंग के आगे ऐसे छोटे मोटे स्पॉइलर फैंस को फिल्म देखने से नहीं रोक सकते. फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement

आप भी टिकट एडवांस में बुक करा लीजिए, और जरूर देखें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की फिल्म.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement