Advertisement

गर्ल गैंग संग Farah Khan ने की पार्टी, हुमा कुरैशी-अदिति राव हैदरी ने रेस्टोरेंट में तोड़ी प्लेटें, Video

फराह खान ने अपनी गर्ल गैंग संग जमकर पार्टी की. फराह की गर्ल गैंग पार्टी का हिस्सा रहीं हुमा कुरैश, अदिति राव हैदरी और पत्रलेखा. फराह ने सभी एक्ट्रेस संग अपनी आउटिंग की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.

फराह खान अपनी गर्ल गैंग के साथ फराह खान अपनी गर्ल गैंग के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • फराह की गर्ल गैंग संग पार्टी
  • ब्लैक ड्रेस में छाईं हुमा कुरैशी

बॉलीवुड की डीवाज पार्टी करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. पार्टी अगर गर्ल गैंग के साथ हो तो मजा ही अलग लेवल का होता है. बॉलीवुड की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपनी गर्ल गैंग संग खूब धमाल मचाया, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस संग शेयर की है.  

गर्ल गैंग संग फराह खान की पार्टी

Advertisement

फराह खान की गर्ल गैंग पार्टी का हिस्सा रहीं. हुमा कुरैश, अदिति राव हैदरी और पत्रलेखा. फराह ने सभी एक्ट्रेस संग अपनी आउटिंग की फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं. फोटो में हुमा कुरैशी, फराह खान और अदिति राव हैदरी ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रही हैं, जबकि पत्रलेखा व्हाइट प्रिंटेड ऑफ शोल्डर टॉप और डेनिम में गॉर्जियस लग रही हैं. सभी एक बड़ी सी स्माइल के साथ एक दूसरे संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

Bhagyashree से Neetu Kapoor तक: वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी के बाद करियर पर लगाया ब्रेक 

 

हुमा कुरैशी ने रोस्टोरेंट में तोड़ी प्लेटें

फोटोज के अलावा फराह खान ने अदिति और हुमा की एक मजेदार वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में दोनों एक्ट्रेस किसी रेस्टोरेंट में प्लेट्स तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. हुमा कुरैशी ने भी अपनी आउटिंग से अपनी सोलो पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. ब्लैक ड्रेस संग प्रिंटेड श्रग में हुमा सुपर स्टनिंग लग रही हैं. 

Advertisement

 


जब Hrithik Roshan ने तोड़ा था Pooja Hegde का दिल, हुआ करते थे एक्ट्रेस का क्रश 

बता दें कि हुमा कुरैशी आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में स्पेशल डांस नंबर करती हुई नजर आई थीं. इसके अलावा वो वेब सीरिज मिठिया में भी दिखी थीं.

आपको बॉलीवुड डीवाज की आउटिंग फोटोज और वीडियो कैसी लगीं हमें जरूर बताएं.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement