Advertisement

Farah Khan से बोले Karan Johar- आप बेइज्जती कर रही हैं मेरी, क्या मेरी कोई इम्पॉर्टेंस नहीं?

ब्लैक हुडी में करण जौहर 'शहंशाह' नजर आ रहे हैं. इस बात का फायदा उठाते हुए फराह खान ने करण के फैशन सेंस का मजाक उड़ाया है. ब्लैक पैंट्स और हुडी के साथ करण ने सिल्वर शूज कैरी किए हुए हैं. हुडी पर कुछ स्पाइक्स लगी हैं, जिनके बारे में फराह कहती हैं कि यह मुझे पोक करने के लिए काफी हैं.

फराह खान, करण जौहर फराह खान, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • ब्लैक हुडी में करण दिखे 'शहंशाह'
  • 27 साल से दोस्त हैं दोनों
  • 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कर रहे साथ काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैशन के मामले में अगर कोई आगे है तो वह रणवीर सिंह हैं. जहां भी एक्टर स्पॉट होते हैं, अपने अतरंगी अंदाज में ही नजर आते हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि करण जौहर, रणवीर को फुल कॉम्पिटीशन दे रहे हैं. फैशन के मामले में खूब तरक्की करते नजर आ रहे हैं. ओवरसाइज हुडी से लेकर अतरंगी जैकेट्स तक को करण फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा हाथ कोरियोग्राफर फराह खान का है. 

Advertisement

फराह ने शेयर किया फनी वीडियो
फराह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करण की भी वह बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं. आजकल इनका मिलना-जुलना काफी बढ़ रहा है. फराह खान ने करण जौहर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों की नोकझोंक बखूबी देखी जा सकती है. करण के फैशन सेंस का फराह मजाक भी उड़ाती नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो में कहीं न कहीं कोरियोग्राफर करण की 'बेइज्जती' भी कर डालती हैं. 

ब्लैक हुडी में करण जौहर 'शहंशाह' नजर आ रहे हैं. इस बात का फायदा उठाते हुए फराह खान ने करण के फैशन सेंस का मजाक उड़ाया है. ब्लैक पैंट्स और हुडी के साथ करण ने सिल्वर शूज कैरी किए हुए हैं. हुडी पर कुछ स्पाइक्स लगी हैं, जिनके बारे में फराह कहती हैं कि यह मुझे पोक करने के लिए काफी हैं. इसके साथ ही करण के चश्मे पर डायमंड्स लगे हैं, फराह उसका भी मजाक उड़ाती दिख रही हैं. इसके बाद फराह, करण के पास से कैमरे को घुमा लेती हैं जो करण को अच्छा नहीं लगता. करण कहते हैं कि यह तो आप बेइज्जती कर रही हैं मेरी, क्या मेरी कोई इम्पॉर्टेंस नहीं.

Advertisement

50 की उम्र में खुद को कैसे फिट रखते हैं करण जौहर? देखकर हैरान फराह खान

करण और फराह बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह करण की टांग खींचने का शायद ही कोई मौका गंवाती हों. कभी करण के डायट पर तो कभी कपड़ों पर, फराह मजाक उड़ाती रहती हैं. देखा जाए तो इस मस्ती में उनकी गहरी दोस्ती छ‍िपी नजर आती है. दोनों 27 सालों से एक दूसरे के दोस्त हैं. वर्कफ्रंट पर करण जौहर और फराह खान, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में सालों बाद साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करण ने किया है और फराह इसमें कोर‍ियोग्राफी कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement