
शाहरुख खान के परिवार में कुछ समय पहले ही खुशियां लौटी हैं. ड्रग्स केस में फंसे उनके बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई और फिर कोर्ट ने उन्हें एनसीबी के दफ्तर में हर शुक्रवार हाजिरी लगाने में छूट की गुजारिश को मंजूरी दे दी. इस मुश्किल हालात में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान को हिम्मत देते रहे. कोरियोग्राफर फराह खान ने भी दोनों के मुश्किल समय में साथ दिया. अब क्रिसमस से पहले फराह ने गौरी को अर्ली क्रिसमस गिफ्ट भेजा है. यह खास तोहफा उन्होंने विदेश से मंगवाया है.
फराह ने भेजा विदेश से मंगाया खास तोहफा
गौरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फराह का हैंडरिटन गिफ्ट नोट शेयर किया है. इस नोट में फराह ने अपने और अपने बच्चों की तरफ से लिखा 'Merry Christmas! हम आपका पसंदीदा स्नैक भेज रहे हैं, ये यमी चेरीज Chile से हैं जो हमें हमारे सीक्रेट सैंटा की तरफ से मिला है. क्रिसमस की खुशी को मिलकर मनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि आपको ये Chilean चेरीज पसंद आएंगे जितना हमें पसंद हैं. लव- फराह, जार, आन्या, दीवा.'
Ankita Lokhande ने बर्थडे पर पहनी ऑरगेंजा साड़ी, कीमत 79 हजार रुपये
काम पर लौटीं गौरी खान
गौरी ने पिछले हफ्ते आर्यन की बेल के बाद पहली बार अपना पोस्ट साझा किया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसके मुताबिक वे काम के सिलसिले में हैदराबाद में थीं.
प्यार, पैसा, धोखा, Jacqueline Fernandez- ठग Sukesh Chandrashekhar की लव स्टोरी पर सीरीज की तैयारी!
उन्होंने लिखा था- 'एक कोलाबोरेशन जहां डिजाइन और फैशन मिलते हैं @falgunipeacock@shanepeacock @tanaaz New designs नया शहर वही टीम...इस एलायंस को आगे बढ़ाने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. इसकी डिटेल्स शेयर करने का और इंतजार नहीं कर सकती.' इस पोस्ट पर फराह ने भी खुशी जताते हुए लिखा था- 'तुम्हें काम पर वापस देखकर अच्छा लगा.'