Advertisement

Film Wrap: शाहरुख खान के आगे खूब रोई थीं फराह, पब्लिसिटी स्टंट थी कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर की फाइट

फिल्म रैप में देखें आज यानी बुधवार के दिन क्या खास हुआ. फराह ने बताया कि उन्हें डिलीवरी के वक्त किस दर्द से गुजरना पड़ा था. उस दौरान उनका शाहरुख खान ने खूब साथ दिया था. फराह को कन्सीव करने में इतनी दिक्कत हो रही थी कि वो जब-तब रो पड़ती थीं. शाहरुख उनकी वजह से फिल्म सेट पर ब्रेक ले लिया करते थे.

फराह खान, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर फराह खान, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

फिल्म रैप में देखें आज यानी बुधवार के दिन क्या खास हुआ. फराह ने बताया कि उन्हें डिलीवरी के वक्त किस दर्द से गुजरना पड़ा था. उस दौरान उनका शाहरुख खान ने खूब साथ दिया था. फराह को कन्सीव करने में इतनी दिक्कत हो रही थी कि वो जब-तब रो पड़ती थीं. शाहरुख उनकी वजह से फिल्म सेट पर ब्रेक ले लिया करते थे. वहीं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अब फिर से साथ दिखाई देने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ने अपनी लड़ाई को पब्लिसिटी स्टंट बताया.

Advertisement

महात्मा गांधी के परपोते ने देखी 'ऐ वतन मेरे वतन', सारा अली खान का काम देखकर कहा ये

जब से फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' आई है, तभी से सारा अली खान चर्चा में बनी हुई हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म में सारा ने स्वतंत्रता सैनानी उषा मेहता का किरदार निभाया है. फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिलने के बाद अब एक खास शख्स का रिएक्शन इसपर आया है. भारत के राष्ट्रपिता रहे महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म को देखा और सारा अली खान की परफॉरमेंस की सराहना की है.

शाहिद ने कहा 'पंकज कपूर का बेटा' होने के बावजूद हैं आउटसाइडर, बोले 'कैरेक्टर एक्टर्स की कोई पावर नहीं होती'

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की लास्ट रिलीज 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस साल की हिट हिंदी फिल्मों में से एक है. फिल्म की सक्सेस एन्जॉय कर रहे शाहिद इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'देवा' पर काम कर रहे हैं जो एक एक्शन एंटरटेनर है. करियर की शुरुआत से ही फैन्स के फेवरेट एक्टर्स में एक बन चुके शाहिद ने अब कहा है कि वो खुद को आउटसाइडर ही मानते हैं. 

Advertisement

कन्सीव नहीं कर पा रही थीं फराह, 43 की उम्र में बनीं मां, बोलीं- शाहरुख के आगे खूब रोई थी

फराह खान ने 43 की उम्र में तीन बच्चों को जन्म दिया था. हालांकि वो IVF की तकनीक से मां बनी थीं. लेकिन इससे पहले फराह के खूब मिसकैरिज हुए थे. फराह ने बताया था कि वो उस दौरान किस दर्द से गुजर रही थीं. वो शाहरुख खान के आगे खूब रोती थीं. उन्हें कंसीव करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. 

Kapil Sharma के साथ फिर काम करने पर खुश हैं Sunil Grover, फ्लाइट में लड़ाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट

कपिल शर्मा टेलीविजन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए तैयार हैं. जल्द ही कपिल को नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ देखा जाने वाला है. इस शो को लेकर लंबे वक्त से कॉमेडियन चर्चा में हैं. ओटीटी पर आने से बड़ी बात कपिल शर्मा के फैंस के लिए ये है की कॉमेडियन अपने टीममेट सुनील ग्रोवर के साथ दोबारा दिखेंगे. दोनों की लड़ाई के बाद से ही फैंस उनके वापस एक होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब हो गया है.

मंडप पर डेढ़ घंटे ह‍िलना था मना, रणदीप बोले- बीवी को सोने से लदा देखकर ह‍िल गया

Advertisement

रणदीप हुड्डा ने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से 29 नवंबर 2023 को मणिपुर में उन्हीं के रीति रिवीज के मुताबिक शादी की थी. लेकिन रणदीप ने वहां जाकर शादी करने का फैसला ऐसा क्यों किया? इसकी वजह उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई. रणदीप ने साथ ही बताया कि मणिपुरी रस्में बहुत मुश्किल होती हैं. आप मंडप पर बैठने के बाद डेढ़ घंटे तक हिल भी नहीं सकते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement