Advertisement

तब्बू संग 30 साल की दोस्ती पर है फराह खान को नाज, बर्थडे विश कर बोलीं- तुम डेड बॉडी की एक्टिंग भी अच्छी ही करोगी!

तब्बू को खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए फराह ने लिखा है कि 'मेरी जान, मेरी मोस्ट टैलेंटेड दोस्त वह भी पिछले 30 साल से... तुम्हें मैं बहुत प्यार करती हूं. और लोग कहते हैं कि बॉलीवुड में दोस्ती नहीं रहती. हैप्पी बर्थडे तब्बू. अगर तुम एक डेड बॉडी का रोल करोगी तो बाकी सभी से अच्छा एक्ट करोगी, मुझे यह उम्मीद है. लव यू फॉरएवर.'

तब्बू, फराह खान तब्बू, फराह खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान कुंदर कई बॉलीवुड सेलेब्स संग एक अच्छी बॉन्डिंग और दोस्ती शेयर करती हैं. अपनी इस फ्रेंडशिप को फराह सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जग जाहिर भी करना पसंद करती हैं. इस बार फराह खान ने तब्बू को बर्थडे विश करते हुए अपनी 30 साल की दोस्ती पर नाज किया है. फराह खान का कहना है कि लोग कहते हैं बॉलीवुड में कोई भी दोस्ती टिकी नहीं रहती. वह कभी न कभी खत्म हो ही जाती है, फिर चाहे कारण कोई भी रहे, लेकिन देखो मैंने और तब्बू ने साबित किया है कि बॉलीवुड में भी दोस्ती कायम रह सकती है. हम दोनों 30 साल से दोस्त हैं. 

Advertisement

फराह ने किया तब्बू को बर्थडे विश
फराह खान कुंदर ने तब्बू संग अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में फराह के हाथों पर मेहंदी लगी हुई है. ब्लू सूट में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, तब्बू ने भी ऑरेंज दुपट्टे के साथ, क्रीम कलर का सूट पहना हुआ है. दोनों ही कैमरे में पोज देती दिख रही हैं. तब्बू को खास अंदाज में बर्थडे विश करते हुए फराह ने लिखा, 'मेरी जान, मेरी मोस्ट टैलेंटेड दोस्त वह भी पिछले 30 साल से... तुम्हें मैं बहुत प्यार करती हूं. और लोग कहते हैं कि बॉलीवुड में दोस्ती नहीं रहती. हैप्पी बर्थडे तब्बू. अगर तुम एक डेड बॉडी का रोल करोगी तो भी बाकी सब से अच्छा एक्ट करोगी, मुझे यह उम्मीद है. लव यू फॉरएवर.'

फराह खान और तब्बू की दोस्ती बहुत पक्की और बहुत पुरानी है. तब्बू आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. बढ़ती उम्र के साथ तब्बू काफी गॉर्जियस होती दिख रही हैं. तब्बू फाइन वाइन की तरह एज कर रही हैं. एक्ट्रेस ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रही हैं. अबतक एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है. हालांकि, इनके रिलेशनशिप के चर्चे कई सेलेब्स संग हुए, लेकिन शादी किसी से नहीं की. 

Advertisement

तब्बू ने काफी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. हिंदी के साथ साउथ सिनेमा में भी तब्बू ने पॉपुलैरिटी हासिल की है. इनके नागार्जुन संग रिलेशनशिप के चर्चे खूब रहे. वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू ने साल 1985 में फिल्म 'हम नौजवान' से डेब्यू किया था. इसके बाद तेलुगू फिल्म 'कूली नंबर 1' में वह नजर आई थीं. फिर 'साजन चले ससुराल', 'बीवी नंबर 1', 'दृश्यम', 'हम साथ-साथ हैं', 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया. कुछ समय पहले तब्बू, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया 2' में दिखी थीं. जल्द ही तब्बू, अजय देवगन संग फिल्म 'भोला' में नजर आने वाली हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement