Advertisement

वेदा-स्त्री 2 से 'खेल खेल में' की होगी टक्कर, इमोशनल हुए फरदीन खान, 14 साल बाद बड़े पर्दे पर होगी वापसी

फरदीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जहां वो खेल खेल में फिल्म की कास्ट संग प्रमोशन करते और मस्ती करते दिखे. इसके साथ कैप्शन में एक्टर ने अपनी फीलिंग्स शेयर की और लिखा- मैं आप सभी के साथ 'खेल खेल में' का ट्रेलर शेयर करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं!

फरदीन खान फरदीन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

बॉलीवुड के हैंडसम हंक फरदीन खान ने 14 साल बाद संजय लीला भंसाली की हीरामंडी सीरीज से वापसी की थी. एक्टर अब फिल्म इंडस्ट्री में फिर से एक्टिव हो चुके हैं. फरदीन की अब 'खेल खेल में' मल्टी-स्टारर फिल्म आने वाली है. इसमें वो अक्षय कुमार के साथ हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी हुआ. फिल्म कास्ट और क्रू के साथ एक वीडियो शेयर किया और अपना फीलिंग्स शेयर की. 

Advertisement

इमोशनल हुए फरदीन

फरदीन खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जहां वो खेल खेल में फिल्म की कास्ट संग प्रमोशन करते और मस्ती करते दिखे. इसके साथ कैप्शन में एक्टर ने अपनी फीलिंग्स शेयर की और लिखा- मैं आप सभी के साथ 'खेल खेल में' का ट्रेलर शेयर करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं! ये पल मेरे लिए बहुत ही इमोशनल है क्योंकि ये 14 सालों में मेरी पहली थियेट्रिकल रिलीज है. बड़े पर्दे पर वापसी करना पुरानी यादों, उत्साह और कृतज्ञता से भरा एक सफर रहा है.

14 साल बाद उसी डायरेक्टर के साथ किया काम

फरदीन ने बताया कि उनकी कमबैक से पहले की आखिरी रिलीज 'दूल्हा मिल गया' को भी खेल खेल में के डायरेक्टर ने ही बनाया था. वो बोले- मुदस्सर अजीज उर्फ MA के साथ इस फिल्म पर काम करना अलग एक्सपीरियंस रहा है, 'दूल्हा मिल गया' फिल्म की बहुत सारी यादें ताजा हो गईं, जो किस्मत से मेरी आखिरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म भी थी. एमए के विजन और डेडिकेशन ने इस प्रोजेक्ट को हम सभी के लिए खास बना दिया है. और मैं इसका हिस्सा बनकर खासतौर से भाग्यशाली महसूस करता हूं.

Advertisement

फैंस का किया शुक्रिया

एक्टर ने खेल खेल में की कास्ट को भी थैंक्यू कहा और लिखा- फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को, जिनके टैलेंट और जुनून ने इस कहानी को सबसे खूबसूरत तरीके से जीवंत किया है. आप में से हर एक ने फिल्म में एक अलग ही तरह का फील जोड़ी है, जिससे साथ काम करना और भी खुशी की बात हो गई. मैं फिल्म मेकिंग के दौरान मुझे दिखाए गए गर्मजोशी, प्यार और सम्मान के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. आपने मुझे इतने लंबे समय से थियेटर से दूर रहने के बाद भी इतना वेलकमिंग महसूस कराया. धन्यवाद.

फरदीन ने आगे फैंस को डेडिकेट कर लिखा- मेरे परिवार, दोस्तों और फैंस को- सालों से आपका अटूट सपोर्ट मेरी ताकत रहा है. आपके प्यार और प्रेज के बिना ये वापसी संभव नहीं होती. मुझे उम्मीद है कि खेल खेल में आपको पसंद आएगी और आपके दिलों में भी उतनी ही खुशी लाएगी जितनी हमारे दिलों में है. इस सफर में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद. 

वेदा-स्त्री 2 के साथ होगा क्लैश

फरदीने का ये ग्रैटीट्यूड पोस्ट पढ़ कर फैंस भी इमोशनल होते नजर आए. कमेंट कर सभी ने उन्हें उनकी नई पारी के लिए बधाई दी. बता दें, खेल खेल में फिल्म में अक्षय कुमार, फरदीन खान के साथ साथ एमी विर्क, आदित्य सील, वाणी कपूर, प्रज्ञा जैसवाल, तापसी पन्नू भी होंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. 

Advertisement

हालांकि फरदीन के साथ-साथ अक्षय के लिए भी बड़ा चैलेंज होगा कि उनकी फिल्म दर्शकों के दिलों पर कितना छाप छोड़ पाती है. क्योंकि 15 अगस्त को ही जॉन अब्राहम की देशभक्ति फिल्म वेदा और राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 भी रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्मों का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कोन सी फिल्म ऑडियन्स को ज्यादा लुभाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement