
फरदीन खान (Fardeen Khan) के बॉलीवुड कमबैक का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. फैट से फिट हुए फरदीन की ट्रांसफॉर्मेशन (Fardeen Khan Transformation) के दीवाने उन्हें अब बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. खबर आई थी कि फरदीन खान फिल्म विस्फोट (Visfot Movie) से अपना कमबैक करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी होंगे. लेकिन लगता है कि इंडस्ट्री में वापसी के साथ-साथ फरदीन अब ओटीटी डेब्यू (Fardeen Khan OTT Debut) करने के लिए भी तैयार हैं.
हीरामंडी में दिखेंगे फरदीन
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं. खबर है कि फरदीन ने भंसाली की बड़े बजट की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में एंट्री कर ली है. इस सीरीज में वह लीड रोल में से एक किरदार निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज में पहले से ही मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) काम कर रही हैं.
भंसाली के साथ फरदीन खान को बड़ी लीग में खेलने का मौका मिल रहा है. साथ ही वह पहली बार एक पीरियड ड्रामा प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं. बताया यह भी जा रहा है कि फरदीन ने इस सीरीज के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर भी ली है. अब वह अगले शेड्यूल के लिए सेट्स पर नजर आएंगे.
मुमताज भी होंगी साथ?
दिलचस्प बात ये है कि कुछ दिनों पहले फरदीन खान की सास और एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) भी 'हीरामंडी' में एंट्री को लेकर चर्चा में थीं. हालांकि मुमताज के इस सीरीज में होने की खबर अभी पक्की नहीं हुई है. 'हीरामंडी' को नेटफ्लिक्स (Netflix Big Budget Series Heeramandi) की सबसे महंगी वेब सीरीज बताया जा रहा है. यह सीरीज भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
क्या है हीरामंडी की कहानी?
कहानी की बात करें तो 'हीरामंडी' हिंदुस्तान-पाकिस्तान बंटवारे से पहले के समय की कहानी है. इसमें लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी और उसमें रहने वाली वैश्याओं को दिखाया जाएगा. सीरीज में प्यार, धोखे, राजनीति संग कई चीजें होंगी. यह सीरीज 8 एपिसोड्स की होगी, जिसके शुरू के दो एपिसोड भंसाली खुद डायरेक्ट करेंगे. इसके आगे उनके असिस्टेंट मिताक्षरा कुमार और विभु पूरी डायरेक्शन पर काम करेंगे. सीरीज के गाने भी भंसाली ही डायरेक्ट करने वाले हैं.
फरदीन के पास हैं ये प्रोजेक्ट्स
जून के अंत में 'हीरामंडी' की शूटिंग शुरू हो गई थी. इसके लिए भंसाली ने मुंबई में लाहौर खड़ा किया है. बताया जा रहा है कि सीरीज का सेट बेहद खूबसूरत है और हूबहू पाकिस्तान के लाहौर जैसा दिखता है. फरदीन खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह 'विस्फोट' और 'हीरामंडी' के अलावा डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में भी काम कर रहे हैं. साथ ही खबर है कि वह जल्द अपने पिता फिरोज खान की क्लासिक फिल्मों के रीमेक अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी तले बनाएंगे.