Advertisement

शादी के बाद एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Farhan Akhtar-Shibani Dandekar, लव बर्ड्स ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल अपनी नई जिंदगी का आगाज करके बेहद खुश है. न्यूली मैरिड फरहान और शिबानी ने अपनी खुशियां पैपराजी संग भी शेयर की और उन्हें मिठाइयां बांटी.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • शादी के बाॉद फरहान-शिबानी की पहली पब्लिक अपीयरेंस
  • कपल ने पैपराजी को बांटी मिठाइयां

बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कसमों-वादों के साथ अपनी नई जिंदगी का आगाज कर चुके हैं. फरहान और शिबानी ने नई रीति रिवाजों के साथ हमेशा एक दूजे के साथ रहने का वादा किया. शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल को पहली बार मुंबई में उनके बांद्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों ने पैपराजी को अपनी शादी की मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा किया.  

Advertisement

मैचिंग कलर में ट्विनिंग करते दिखे फरहान-शिबानी
हैंडसम हंक फरहान अख्तर इस दौरान लाइट पिंक कलर के कुर्ते पायजामे में दिखे. इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर की नेहरू जैकेट भी कैरी की है. फरहान की लेडी लव शिबानी की बात करें तो वो भी लाइट पिंक शेड की स्टनिंग साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने साड़ी के साथ हैवी नेकलेस और ईयररिंग्स भी पहने हैं. लाइट मेकअप और मेसी हेयर बन में शिबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 


कौन हैं बिग बॉस फेम Mehjabi Siddiqui जिन्होंने सना खान से इंस्पायर होकर लिया हिजाब पहनने का फैसला? चर्चा में रहा था मेकओवर 

क्या धोखा मिलने पर Deepika Padukone को पड़ता है फर्क? जानिये एक्ट्रेस की दिल की बात 

कपल ने पैपराजी को दी मिठाई
फरहान अख्तर और शिबानी ने उनके घर के बाहर मौजूद पैपराजी को अपनी शादी की मिठाई भी खिलाई. वायरल फोटोज में आप कपल को मिठाई बांटते हुए देख सकते हैं. कपल के चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो देखने लायक है. दोनों एक दूसरे संग अपने रिश्ते की नई शुरुआत करके बेहद खुश हैं. 

Advertisement

फरहान और शिबानी ने इंटीमेट सेरेमनी में शनिवार को एक दूसरे संग शादी रचाई है. कपल की ड्रीमी वेडिंग में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों ने ही शिरकत की थी. फरहान और शिबानी ने कसमें खाकर और रिंग सेरेमनी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया. फरहान अख्तर संग शादी के बाद शिबानी दांडेकर खुशी से झूमती हुई दिखी थीं. हम तो बस यही दुआ करेंगे कि दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ इसी तरह हंसते-मुसकुराते रहें. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement