Advertisement

गंगा में मिले शवों को देखकर दंग फरहान अख्तर-परिणीति, बोले- ऐसा करने वाले 'हैवान'

दोनों एक्टर्स की यह प्रतिक्रिया लाजमी है. जहां फरहान ने इसे सिस्टम का फेलियर बताया वहीं पर‍िणीति ने भी इशारों में इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को हैवान बताया है.

फरहान अख्तर-पर‍िणीति चोपड़ा फरहान अख्तर-पर‍िणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में बहती लाशों के मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. मामले की गंभीरता पर हर कोई सवाल उठा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कड़े शब्दों में मामले की निंदा की है. 

फरहान अख्तर ने ट्व‍ीट किया- 'नद‍ियों में और नदी किनारे मिली लाशों के अंबार की खबर बेहद दुखद है. यह वायरस किसी ना किसी दिन मात खाएगा पर सिस्टम की इस हार का भी ब्यौरा होना चाह‍िए. तब तक ये पैन्डेमिक चैप्टर बंद नहीं होगा'. 

Advertisement

पर‍िणीति ने ऐसे क‍िया र‍िएक्ट 

वहीं पर‍िणीति चोपड़ा ने ट्वीट किया- 'इस पैन्डेमिक ने इंसान‍ियत का सबसे खराब चेहरा सामने लाकर रख दिया है. वो जो लाशें तैर रही है, वे कभी जिंदा थे, वे किसी की मां, बेटी, प‍िता या बेटा है. अगर आपकी बॉडी नदी किनारे मिलती या आप अपनी मां की बॉडी नदी पर तैरता देखते तो कैसा लगता? सोच भी नहीं सकते..हैवान'. 

मिलिंद सोमन ने छह उंगलियों से किया पुलअप, एक्टर का यह वर्कआउट वीडियो कर देगा हैरान

दोनों एक्टर्स की यह प्रतिक्रिया लाजमी है. जहां फरहान ने इसे सिस्टम का फेलियर बताया वहीं पर‍िणीति ने भी इशारों में इस कुकृत्य के पीछे जिम्मेदार लोगों को हैवान बताया है. लोग इस घटना से सहमे और चिंतित हैं. 

अमित कुमार पर भड़के आदित्य नारायण, इंडियन आइडल पसंद नहीं आया तो बता देते

Advertisement

ये है मामला

बता दें पिछले दिनों बिहार के बक्सर जिले में गंगा किनारे लगभग 40 लाशें मिली थी. जब खबर आग की तरह फैल गई तब प्रशासन हरकत में आई और इन लाशों को दफना दिया गया. बिहार के अधिकारियों का कहना था कि ये लाशें यूपी से बहकर यहां आ गई होंगी. बक्सर से पहले यूपी के हमीरपुर जिले में गंगा नदी में तैरती लाशों को देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement