Advertisement

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Marriage First Photo: बिना फेरों-बिना निकाह के हुई फरहान-शिबानी की शादी, पहली तस्वीर आउट

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Married: न्यूलीमैरिड कपल की शादी की पहली तस्वीर लीक हो चुकी है. दूल्हा-दुल्हन बने फरहान अख्तर और  शिबानी दांडेकर साथ में परफेक्ट कपल लगे. उनके फैंस के लिए इससे बढ़कर कुछ और वीकेंड ट्रीट नहीं हो सकती. फरहान और शिबानी की ये तस्वीर रिलेशनशिप गोल्स दे रही है.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • 4 साल तक फरहान-शिबानी ने किया डेट
  • रियलिटी शो में हुई थी पहली मुलाकात

बधाई हो, भई बधाई हो...शादी की लख लख बधाई. आप कह रहे होंगे हम किसकी शादी की बधाई दे रहे हैं. अरे बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने शादी कर ली है. जी हां. शिबानी दांडेकर अब अख्तर खानदान की बहू गई हैं. वे मिसेज अख्तर हो गई हैं. सबसे पहले तो फरहान और शिबानी को शादी को ढेरों मुबाकरबाद.

Advertisement

फरहान-शिबानी एक-दूजे के हुए

न्यूलीमैरिड कपल की शादी की पहली तस्वीर लीक हो चुकी है. दूल्हा-दुल्हन बने फरहान अख्तर और  शिबानी दांडेकर साथ में परफेक्ट कपल लगे. उनके फैंस के लिए इससे बढ़कर कुछ और वीकेंड ट्रीट नहीं हो सकती. फरहान और शिबानी की ये तस्वीर रिलेशनशिप गोल्स दे रही है. दोनों की खुशी देखते ही बनती है. हमारी तो यही दुआ है पूरी जिंदगी उनका यही प्यार बरकरार रहे.

सूटेड बूटेड लुक में फरहान हैंडसम लगे, तो शिबानी रेड एंड बेज कलर के गाउन में स्टनिंग लगीं. अपने इस वेडिंग लुक को शिबानी ने खूबसूरत रेड veil के साथ कंप्लीट किया. शादी मे ंफरहान-शिबानी ने डांस भी किया, जिसका वीडियो  सामने आया है.

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर

16 साल की शादी, दो बेटियां, जानें क्यों टूटी थी Farhan Akhtar की पहली शादी
 

शिबानी और फरहान ने रखी Vow सेरेमनी

Advertisement

करीबन 4 साल तक डेट करने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को शादी की. दोनों की ये शादी अख्तर फैमिली के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई. कपल ने ना ही हिंदू वेडिंग की और ना ही निकाह किया. कपल ने कुछ हटके करने का फैसला लिया. शिबानी और फरहान ने Vow और रिंग सेरेमनी कर सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का फैसला किया. है ना अमेजिंग!

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Mehendi: फरहान-शिबानी की मेहंदी में रिया चक्रवर्ती-अनुषा दांडेकर का डांस, Inside Videos
 

कैसे शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी?

फरहान-शिबानी की लव स्टोरी एक रियलिटी शो में शुरू हुई थी. जहां फरहान शो के होस्ट थे और शिबानी कंटेस्टेंट. धीरे धीरे उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी. शुरुआत में कपल ने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा. फरहान की ये दूसरी शादी है. 16 साल बाद उन्होंने अधुना भबानी से तलाक लेने का फैसला किया था.  इस शादी से उनकी दो बेटियां भी हैं. फरहान काफी पहले शिबानी संग लाइफ में आगे बढ़ चुके थे.अब फरहान ने शादी के साथ शिबानी संग अपने रिश्ते को नया आयाम दिया है. 

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर, हैप्पी मैरिड लाइफ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement