Advertisement

16 जुलाई को पंच मारेंगे फरहान अख्तर, अमेजन प्राइम पर आएगा ‘तूफान’

‘तूफान’ एक खेल के रूप में मुक्केबाजी के रोमांचक स्वभाव को जीवंत बना देती है, साथ ही अपने सपनों को पूरा करने के सफर में एक आम आदमी के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव की दिलचस्प दास्तान भी सुनाती है. 

फरहान अख्तर फरहान अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

फरहान अख्तर, परेश रावल और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘तूफान’ का ग्लोबल प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को होगा. तूफान को रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, फरहान ने प्रोड्यूस और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म तूफान में परेश रावल और मृणाल ठाकुर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘तूफान’ के प्रीमियर की तारीख घोषित कर दी है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर) और आरओएमपी पिक्चर्स (राकेश ओमप्रकाश मेहरा) द्वारा निर्मित ‘तूफान’ इस साल की सबसे बड़ा स्पोर्ट्स ड्रामा साबित होने जा रही है. भारत और दुनिया भर के 240+ देशों और क्षेत्रों में मौजूद फैंस 16 जुलाई से इस रोमांचक फिल्म का आनंद केवल अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.

Advertisement

शमा सिकंदर ने सनी लियोनी को किया कॉपी! हैट के साथ शेयर की न्यूड फोटो
 

‘तूफान’ में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज के साथ फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं. ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म में साथ दिखी फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की डायनेमिक जोड़ी ‘तूफान’ का पंच जमाने के लिए लौटी है. 

क्या है फिल्म तूफान की कहानी?

यह प्रेरणास्पद कहानी मुंबई के डोंगरी इलाके में पैदा हुए एक अनाथ लड़के अज्जू की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़ा होकर लोकल गुंडा बन जाता है. एक तेजदिमाग, शोख और नरमदिल लड़की अनन्या से मुलाकात के बाद उसका जीवन बदल जाता है. अज्जू पर अनन्या का भरोसा उसे अपना जुनून तलाशने के लिए प्रेरित करता है और वह बॉक्सिंग चैंपियन अजीज अली बनने के अपने सफर पर निकल पड़ता है.

Advertisement

स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे मनीष पॉल, बोले- काढ़ा पिलाने के लिए मैडम को धन्यवाद
 

‘तूफान’ एक खेल के रूप में मुक्केबाजी के रोमांचक स्वभाव को जीवंत बना देती है, साथ ही अपने सपनों को पूरा करने के सफर में एक आम आदमी के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव की दिलचस्प दास्तान भी सुनाती है. यह लचीलेपन, जुनून, दृढ़ निश्चय और कामयाब होने की प्रेरणा को लेकर बुनी गई कहानी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement