Advertisement

शाहरुख खान से बातचीत हुई बंद, फरीदा जलाल बोलीं- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया

इंडिया टुडे संग बातचीत में फरीदा जलाल ने कहा था कि शाहरुख खान ने शायद फोन नंबर बदल लिया है और नया नंबर मेरे पास है नहीं. इसलिए हम दोनों के बीच बात बंद हो गई है. दोनों का टच टूट गया है.

फरीदा जलाल, शाहरुख खान फरीदा जलाल, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

बीते दिनों एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने कहा था कि शाहरुख खान से उनका कनेक्शन खत्म हो चुका है. दोनों ही टच में नहीं. पर जब उनके इस स्टेटमेंट की चर्चा हर ओर होने लगी तो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे स्टेटमेंट का गलत मतलब निकाला गया. मेरे कहने का मतलब कुछ और ही था. 

फरीदा जलाल ने कही ये बात
इंडिया टुडे संग बातचीत में फरीदा जलाल ने कहा था कि शाहरुख खान ने शायद फोन नंबर बदल लिया है और नया नंबर मेरे पास है नहीं. इसलिए हम दोनों के बीच बात बंद हो गई है. दोनों का टच टूट गया है. अब जूम संग बातचीत में फरीदा ने अपने स्टेटमेंट में जौर देते हुए कहा कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया. 

Advertisement

अपने पुराने स्टेटमेंट को दोहराते हुए उन्होंने कहा- मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जो शाहरुख खान का फोन नंबर आज के समय में मेरे पास है वो शायद बदल चुका है. मैंने बस इतना ही कहा था. मेरे से जो सवाल हुआ, उसका मैंने बहुत कम शब्दों में जवाब दे दिया था. मुझे इस बात का बुरा लगा कि मेरे स्टेटमेंट का मतलब लोगों ने ये निकाला कि मैं शाहरुख के लिए कह रही हूं कि उनमें पहले से अब बहुत फर्क आ गया है. मैं ऐसा क्यों कहूंगी?

"वो जब यंग थे तो थोड़े कच्चे थे, पर अब वो समय के साथ काफी निखर चुके हैं. मैं तो ये कहती हूं कि वो बेस्ट हैं अभी के लिए." बता दें कि फरीदा और शाहरुख ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)', 'डुप्लीकेट (1998)', 'कुछ कुछ होता है (1998)' और 'कभी खुशी कभी गम (2008)' शामिल हैं. हाल ही में फरीदा जलाल को वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. इनके साथ मनीषा कोयराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी ने स्क्रीन शेयर की थी. 

Advertisement

वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो आखिरी बार एक्टर को 'डंकी' फिल्म में देखा गया था जो राजकुमार हिरानी ने बनाई थी. इसमें इन्होंने मल्टीपल रोल्स अदा किए थे. साथ में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement