Advertisement

किसान आंदोलन पर कुछ कहेंगे? सलमान खान का जवाब-हां बिल्कुल!...फिर ये कहा

गौरतलब है कि किसान पिछले दो महीने से कृषि कानून बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ इसके खिलाफ हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • सलमान खान ने टाला किसान आंदोलन पर पूछा गया सवाल.
  • सलमान बोले सब कुछ सही होना चाहिए, सब कुछ नोबल होना चाहिए।
  • बॉलीवुड के अन्य स्टार्स जैसे अक्षय कुमार ने दी थी प्रतिक्रिया.
  • दिल्ली में 70 दिनों से ज्यादा से चल रहा है किसान आंदोलन.

किसान आंदोलन को लेकर खूब बहसबाजी हो रही है. हर कोई अपनी अपनी राय रख रहा है. कोई किसानों के आंदोलन के सपोर्ट में है तो कोई इस आंदोलन के खिलाफ है. इंटरनेशनल लेवल पर भी इस पर रिएक्ट किया जा रहा. हाल ही में पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किया. 

क्या बोले समलान खान?

जी टीवी के रियलिटी शो इंडिया प्रो म्यूज़िक लीग अवॉर्ड फ़ंक्शन में सलमान खान ने देश में बढ़ते किसानों के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पहले उन्होंने कहां- हां मैं बोलूंगा. लेकिन फिर मामले तो टालते हुए वो कुछ नहीं बोले. जब उनसे पूछा गया कि साल 2021 में क्या ख़ास होगा तो वो बोले सब कुछ सही होना चाहिए सब कुछ नोबल होना चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि सलमान खान को खेती का शौक है. वो मुंबई से थोड़ा दूर पनवेल स्थित फार्म हाउस में वो खेतीबाड़ी करते हैं. ऐसे में बाक़ी फ़िल्मी कलाकारों की तरह उनकी प्रतिक्रिया का सबको इंतज़ार था. लेकिन अब सलमान ने इस सवाल को टाल दिया. जब आगे और सवाल पूछे गए तो उन्होंने बोला की सब कुछ सही होना चाहिए.

गौरतलब है कि किसान पिछले दो महीने से कृषि कानून बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ इसके खिलाफ हैं. कंगना रनौत तो लगातार ट्वीट कर प्रतिक्रिया दे रही हैं. जब रिहाना ने ट्वीट किया तो भी कंगना रनौत ने इसका जवाब दिया. दरअसल, रिहाना ने पूछा था कि कोई भी इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहा है.

Advertisement

इस पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा था- कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वो किसान नहीं आतंकी है, जो भारत को बांटने की कोशिश कर रहे. ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा कई लोगों ने रिहाना को सपोर्ट किया तो कई स्टार्स ने भारत की एकता को बनाए रखने की बात की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement