Advertisement

Farzi Twitter Review: 'फर्जी' में शाहिद कपूर-विजय सेतुपति की खालिस परफॉरमेंस ने जीता दिल, डायलॉगबाजी पर फिदा हुआ ट्विटर

'द फैमिली मैन' जैसी शानदार सीरीज बना चुके राज एंड डीके का नया शो 'फर्जी' अमेजन प्राइम पर आ चुका है. शो में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, केके मेनन, राशि खन्ना जैसे कलाकार हैं. जनता ने शो देखना शुरू कर दिया है और ट्विटर पर आ रहे रिस्पॉन्स बता रहे हैं कि लीड कलाकारों की परफॉरमेंस से लेकर शो का ट्रीटमेंट तक खूब पसंद किया जा रहा है.

'फर्जी' में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति 'फर्जी' में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे दो दमदार कलाकारों के फेस-ऑफ के बारे में सोचकर ही कोई भी सिनेमा फैन अपने अप एक्साइटेड हो जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम का नया शो 'फर्जी' रिलीज हो चुका है और ट्विटर पर इसे देखने वाली जनता के रुझान आने शुरू हो गए हैं. 

'फर्जी' डायरेक्टर राज एंड डीके हैं जिन्होंने 'द फैमिली मैन' जैसा शो बनाया है. शाहिद और सेतुपति स्टारर सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद से ही लोग टकटकी लगाए इसका इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को शो लाइव होते ही लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया है और अपनी राय ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. 'फर्जी' में जहां शाहिद और विजय सेतुपति लीड किरदारों में हैं, वहीं राशि खन्ना, केके मेनन और जाकिर हुसैन जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आ रहे हैं. आइए बताते हैं कि ट्विटर की जनता 'फर्जी' देखकर किस तरह रिएक्ट कर रही है. 

Advertisement

शाहिद और विजय सेतुपति की परफॉरमेंस ने जीता दिल 
'फर्जी' देखने वाले लोग शाहिद और सेतुपति की परफॉरमेंस से बहुत एंटरटेन नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने दोनों एक्टर्स के लिए लिखा, 'फर्जी में दो सुपर अमेजिंग एक्टर एक साथ हैं, एपिसोड 3 के बीच में हूं और अभी तक सबकुछ बहुत मजेदार चल रहा है. इन दोनों को एक फ्रेम में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.' 

एक दूसरे यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि 'फर्जी देखकर मजा ही आ गया. एक्टिंग, स्टोरी, स्क्रीनप्ले सब बहुत अच्छा है.' लीडिंग एक्टर्स के अलावा राशि खन्ना का काम भी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने राशि खन्ना को टैग करते हुए लिखा, 'फर्जी के तीसरे एपिसोड पर हूं और आपकी परफॉरमेंस और स्क्रीन प्रेजेंस पर अटक गया हूँ. जस्ट वाओ!' बहुत सारे यूजर्स ने 'फर्जी' के डायरेक्टर राज एंड डीके की भी दिल खोलकर तारीफ की. 

Advertisement

विजय सेतुपति और जाकिर हुसैन का जोरदार कॉम्बिनेशन 
'फर्जी' के स्क्रीनप्ले और कहानी के अलावा कई यूजर्स ने ट्विटर पर विजय सेतुपति और जाकिर हुसैन के बीच चल रही मजेदार डायलॉगबाजी की भी तारीफ की. बता दें, शो में सेतुपति एक कोप के किरदार में हैं और जाकिर हुसैन का किरदार एक पॉलिटिशियन का है जो केस के इन्वेस्टिगेशन को लेकर लगातार दबाव बनाए हुए है. एक यूजर ने इन दोनों एक्टर्स की बात करते हुए लिखा, 'भाईसाब, इन दोनों के बीच में जब भी कन्वर्सेशन हुई है, हंस हंस कर पेट दुख गया. दोनों एक दूसरे की फेक रिस्पेक्ट करते हैं और मुंह पर बेज्जती भी.' 

जहां अधिकतर यूजर्स 'फर्जी' की तारीफ कर रहे हैं वहीं कई ऐसे भी हैं जिन्हें तीसरे से पांचवे एपिसोड के बीच शो स्लो लग रहा है. कुछ यूजर्स को शाहिद कपूर और राशि खन्ना की कास्टिंग भी 'मिसफिट' लग रही है. मगर ऐसे यूजर्स भी इतना जरूर कह रहे हैं कि उन्हें कुल मिलाकर शो पसंद आ रहा है. ट्विटर की जनता ने तो 'फर्जी' पर अपना रिव्यू दे दिया है. आपको शो कैसा लगा? कमेंट्स में जरूर बताएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement