Advertisement

नए ज्वैलरी एड में 'Unhappy' मॉडल्स दिखाने पर Sabyasachi ट्रोल, यूजर्स पूछ रहे- ये इतनी उदास क्यों हैं?

सब्यसाची मुखर्जी को फाइन ज्वैलरी के ऑटम/विंटर 2021 कलेक्शन के नए एडवर्टाइजमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, लग्जरी ब्रांड सब्यासाची फाइन ज्वैलरी के एड में ज्वैलरी के अलग-अलग डिजाइन्स दिखाए गए हैं. एड में 3 मॉडल्स फाइन ज्वैलरी के अनकट डायमंड, ओपल्स, पर्ल्स, कलर्ड स्टोन समेत कई तरह के डिजाइन शोकेस कर रही हैं.

सब्यासाची सब्यासाची
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • डिजाइनर सब्यासाची फिर ट्रोलर्स के निशाने पर
  • ज्वैलरी एड में उदास मॉडल्स दिखाने पर हो रहे ट्रोल
  • यूजर्स सब्यासाची का उड़ा रहे मजाक

कई बार फैशन डिजाइनर्स की ओवर-द-टॉप क्रिएटिविटी और सोच उनपर ही भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही मशहूर सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यासाची के साथ भी हो रहा है. सब्यासाची एक बार फिर अपने ज्वैलरी कलेक्शन के एडवर्टाइजमेंट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. सब्यासाची को मंगलसूत्र के एड के बाद अब उनके ज्वैलरी एड के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. 

Advertisement

क्यों ट्रोल हो रहे सब्यासाची?

सब्यसाची मुखर्जी को फाइन ज्वैलरी के ऑटम/विंटर 2021 कलेक्शन के नए एडवर्टाइजमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, लग्जरी ब्रांड सब्यासाची फाइन ज्वैलरी के एड में ज्वैलरी के अलग-अलग डिजाइन्स दिखाए गए हैं. एड में 3 मॉडल्स फाइन ज्वैलरी के अनकट डायमंड, ओपल्स, पर्ल्स, कलर्ड स्टोन समेत कई तरह के डिजाइन शोकेस कर रही हैं.

ज्वैलरी एड में उदास मॉडल्स को देख सब्यसाची पर भड़के यूजर्स

लेकिन नए ज्वैलरी कलेक्शन के एड में जिन 3 मॉडल्स को दिखाया गया है, अगर आप उन मॉडल्स के चेहरों को देखेंगे तो उनके एक्सप्रेशंस काफी अनहैप्पी यानी उदासी शो कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को यह बात समझ नहीं आ रही है कि ज्वैलरी के एड में मॉडल्स इतनी उदास क्यों हैं. 

बैकलेस मोनोकनी में इंटरनेट सेंसेशन Anushka Sen का सिजलिंग लुक, मालदीव में लिए स्कूबा डाइविंग के मजे 

Advertisement

सब्यासाची का ज्वैलरी एड सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस चीज पर अपनी राय देनी शुरू कर दी और मॉडल्स को एड में इतना सीरियस और उदास दिखाने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- सब्यासाची की ज्वैलरी, डाइंग और डिप्रेस महिलाओं के लिए. 

एक दूसरे यूजर ने पूछा- ये इतनी उदास क्यों हैं? 

 

 

यहां देखें यूजर्स किस तरह सब्यासाची को ट्रोल कर रहे हैं-

 


 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement