Advertisement

Fatima Sana Shaikh Birthday: 3 साल की उम्र में हुईं यौन शोषण का शिकार, फेस किया कास्टिंग काउच, कैसे 'दंगल गर्ल' बनी स्टार?

फैंस के दिलों में बसने वाली फातिम सना शेख बचपन में ही एक बुरे हादसे का सामना कर चुकी हैं. 3 साल की छोटी उम्र में वो सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. करियर की शुरुआत में फातिमा सना शेख को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा है.

फातिमा सना शेख फातिमा सना शेख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

Fatima Sana Shaikh Birthday: .'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.  फैंस और सेलेब्स फातिमा सना शेख को उनके जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और गुड विशेज दे रहे हैं. आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी फातिम सना शेख एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं, लेकिन ये सफर उनके लिए मुश्किलों से भरा रहा. फातिमा सना शेख के बर्थडे पर आज उनके बारे में कुछ अहम बातें जानते हैं.  

Advertisement

बचपन में फातिमा सना शेख के साथ हुआ बुरा हादसा

फैंस के दिलों में बसने वाली फातिम सना शेख बचपन में ही एक बुरे हादसे का सामना कर चुकी हैं. 3 साल की छोटी उम्र में वो सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं पांच साल की थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी.. नहीं! मैं तीन साल की थी. तो आप समझ सकते हैं कि सेक्सिज्म कितना गहरा है.  यह एक ऐसी लड़ाई है जिसे हम हर रोज लड़ते हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारा भविष्य बेहतर होगा. 

कास्टिंग काउच का किया सामना

इतना ही नहीं, करियर की शुरुआत में फातिमा सना शेख को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाया था. एक्ट्रेस ने कहा था- मैं कास्टिंग काउच का भी सामना कर चुकी हूं. मुझे ऐसे लोग मिले, जिन्होंने मुझसे कहा कि आप सेक्स के जरिए ही काम पा सकती हैं. इस वजह से कई बार मुझे काम से हाथ धोना पड़ा है. मेरी जगह किसी और को ले लिया गया. लेकिन मुझे लगता है कि इस इंडस्ट्री के बाहर भी बहुत सारे लोग कई तरह की मुश्किलों का सामना करते हैं और सेक्सिज्म हर इंडस्ट्री में है. 

Advertisement

लुक्स पर किए गए भद्दे कमेंट्स

फातिमा सना शेख को कई बार रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि उन्हें कई बार ऐसा बोला गया कि वो हीरोइन नहीं बन सकती हैं. एक्ट्रेस ने कहा था- मुझे कई बार ये बोला गया है कि तुम हीरोइन नहीं बन पाओगी. तुम दीपिका या ऐश्वर्या की तरह नहीं दिखती हो, तो फिर हीरोइन कैसे बनोगी? इंडस्ट्री में इस तरह के कई लोग हैं, जो आपको डी-मोटिवेट करते हैं. लोगों ने ब्यूटी के स्टैंडर्ड्स सेट किए हुए हैं कि हीरोइन बनने के लिए किसी को कैसा दिखना चाहिए. लेकिन अब मेरे जैसे लोगों को भी मौके मिलने लगे हैं. मेरी जैसी लड़कियों के लिए भी फिल्में बनने लगी हैं, जो सुपर मॉडल की तरह नहीं, बल्कि नॉर्मल दिखती हैं. 

फातिम सना शेख को एक्ट्रेस के तौर पर पहचान साल 2016 में आई फिल्म दंगल से मिली है. इस फिल्म में वो आमिर खान की बेटी गीता फोगाट के रोल में दिखी थीं. लेकिन दंगल फातिमा सना शेख की पहली फिल्म नहीं थी. इससे पहले उन्होंने 1997 की फिल्म 'चाची 420' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था. 'वन टू का फोर' में भी वो दिखी थीं. उन्होंने कुछ टीवी शोज में भी काम किया, लेकिन फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. सफलता ना मिलने पर वो एक्टिंग को छोड़ना चाहती थीं. लेकिन दंगल फिल्म से उन्हें खास पहचान मिली.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement