Advertisement

दंगल गर्ल फातिमा को हुआ कोरोना, बोलीं- सूंघने की क्षमता खो गई, शरीर में भयानक दर्द

फातिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने का दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे वह दर्द में हैं. शेयर की फोटो में फातिमा सना शेख बेड पर लेटी हुई हैं और उदास नजर आ रही हैं.

फातिमा सना शेख फातिमा सना शेख
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बॉलीवुड में कोरोना की लहर ने कई एक्टर्स को अपनी चपेट में ले लिया है. रोज किसी न किसी एक्टर को वायरस से संक्रमित पाया जा रहा है. ऐसे में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फातिमा ने खुद को घर पर ही क्वारनटीन कर लिया था. वह सभी नियमों का पालन भी कर रही हैं. अब फातिमा ने एक पोस्ट शेयर कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement

फातिमा ने बताया कोरोना से लड़ने का दर्द

फातिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने का दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे वह दर्द में हैं. शेयर की फोटो में फातिमा सना शेख बेड पर लेटी हुई हैं और उदास नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सूंघने और स्वाद की क्षमता खत्म हो चुकी है. फातिमा लिखती हैं- ''कोविड बकवास है. मेरे सूंघने और स्वाद की क्षमता खो गई है. शरीर में भयानक दर्द है.''

फातिमा सना शेख ने 29 मार्च को एक पोस्ट कर बताया था कि वह कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, ''मेरी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल, सभी सावधानियों और प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं और घर पर क्वारनटीन हूं. आपकी चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. सुरक्षित रहें दोस्तों.''

Advertisement

अनिल कपूर रख रहे ख्याल 

कोविड होने से पहले फातिमा सना शेख एक्टर अनिल कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं. हाल ही में अनिल ने बीमार फातिमा के लिए घर का खाना भी भिजवाया था, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की थी. अनिल कपूर अपनी को-स्टार का काफी ख्याल रखा रहे हैं. 

मालूम हो कि फातिमा सना शेख जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज अजीब दास्तानस में नजर आएंगी. उन्हें अनुराग बासु की फिल्म लूडो में पिछली बार देखा गया था. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव थे. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में अभिषेक बच्चन, आशा नेगी, रोहित सराफ, पंकज त्रिपाठी संग अन्य ने भी काम किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement