
पाकिस्तानी सिनेमा के चमकते सितारे और बॉलीवुड के दोस्त फवाद खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाखों दिलों की धड़कन फवाद खान अपने हर रोल के साथ फैंस और दर्शकों के दिलों में राज करने का हुनर रखते हैं. पाकिस्तानी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में फवाद अपने काम और चार्म से छाप छोड़ चुके हैं. दुनिया में कई लोग उनके जैसा बनना चाहते हैं और कई उन्हें पाना चाहते हैं. लेकिन फवाद अफजल खान का दिल सिर्फ एक ही लड़की के लिए धड़कता है. और वो हैं उनकी वाइफ सदफ.
स्कूल में मिले थे सदफ और फवाद
फवाद खान और सदफ खान पिछले 25 सालों से साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत स्कूल के समय में ही हो गई थी. लेकिन अपने प्यार को पाने का रास्ता फवाद के लिए बिल्कुल आसान नहीं था. फिल्म कपूर एंड संस के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया था कि वो और उनकी पत्नी सदफ बचपन में एक ही स्कूल की दो अलग-अलग ब्रांच में पढ़ते थे. किसी तरह उनकी बात सदफ की एक दोस्त से होने लगी थी. फवाद, सदफ के धोखे में उनकी दोस्त से बात करने लगे थे. हालांकि इसके कुछ सालों बाद दोनों की मुलाकात दोबारा से ट्यूशन के दौरान हुई. दोनों की बातचीत वहीं से फोन पर शुरू हुई.
डेटिंग के 10 दिन में कर डाला प्रपोज
फवाद बताते हैं कि डेटिंग शुरू करने के 10 दिनों में ही उन्होंने सदफ को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. तब वो 17 साल के थे. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी तरफ से बड़ा ट्रेडिशनल बन रहा था कि देखो मैं जेन्टलमैन हूं, मैं कुछ गलत नहीं करना चाहता, तो शादी करोगी मुझसे, फिर हम इस रिश्ते के साथ आगे बढ़ सकते हैं. उसने इस बात का बड़ा ही अनरोमांटिक जवाब दिया था कि क्या तुम्हारा दिमाग खराब है. और वो अगले तीन सालों तक यही बोलती रही. फिर कॉलेज के समय में वो जाकर मानी कि हां शादी करनी है.'
घरवाले नहीं थे राजी
बताया जाता है कि फवाद खान और सदफ भले ही अपनी शादी के लिए तैयार हों, लेकिन सदफ के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. फवाद एक्टर और सिंगर थे और इसी बात से उनकी पत्नी के परिवार को दिक्कत थी. वो चाहते थे कि सदफ किसी पारंपरिक बैकग्राउंड वाले इंसान से शादी करें. ऐसे में फवाद ने खुद को साबित करने के लिए साधारण 9-5 की नौकरी भी की थी. इसके बाद ही उनके रिश्ते को मंजूरी मिली.
एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स हैं फवाद-सदफ
कॉलेज खत्म करने के बाद 12 नवंबर 2005 को फवाद और सदफ ने निकाह कर लिया था. ये निकाह कराची में हुआ था. आज कपल के पास तीन बच्चे- एक बेटा, अयान और दो बेटियां, एलायना और बिया हैं. 2018 में दिए एक इंटरव्यू में फवाद और सदफ दोनों ने एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था. एक्टर का कहना था कि सदफ बहुत धैर्य रखने वाली और दिल की साफ इंसान हैं और उनकी इस बात से फवाद प्यार करते हैं.