Advertisement

Abir Gulaal Teaser: वाणी कपूर संग फवाद खान का रोमांस , 'अबीर गुलाल' का टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस

फवाद खान-वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' एक लव स्टोरी है, जहां आपको बॉलीवुड के उस रोमांस की झलक देखने को मिलेगी जो शायद आज कहीं मिसिंग सी हो गई है. अब मेकर्स तो ऐसा ही दावा करते हैं. इस लव स्टोरी के टीजर ने ही उनके चाहने वालों के बीच बज क्रिएट कर दिया है. 

फवाद खान, वाणी कपूर फवाद खान, वाणी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

फवाद खान के फैंस अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि आपके लिए एक बेहद ही एक्साइटिंग खबर है. भारत में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के लिए मशहूर फवाद की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है. फवाद 'अबीर गुलाल' फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर संग रोमांस फरमाते नजर आएंगे. इस लव स्टोरी के टीजर ने ही उनके चाहने वालों के बीच बज क्रिएट कर दिया है. 

Advertisement

नॉस्टैल्जिया फील देती लव स्टोरी 

अबीर गुलाल एक लव स्टोरी है, जहां आपको बॉलीवुड के उस रोमांस की झलक देखने को मिलेगी जो शायद आज कहीं मिसिंग सी हो गई है. अब मेकर्स तो ऐसा ही दावा करते हैं. अब बात करते हैं टीजर की तो, इसकी शुरुआत होती है फवाद की चार्मिंग स्माइल और उनके गाने से. अनिल कपूर की फिल्म 1942: ए लव स्टोरी का गाना 'कुछ न कहो...कुछ भी न कहो' को गाते हुए फवाद वाणी की ओर प्यार से देखते हैं. दोनों कार में बैठे हैं, बाहर झमाझम बारिश हो रही है. 

यहां तक आपको देख कर लगेगा कि दोनों कपल हैं, लेकिन तभी वाणी कहती हैं- तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो? तो फवाद कहते हैं- तुम चाहती हो मैं करूं? मतलब साफ है, ये लव स्टोरी उतनी सिंपल नहीं जो देखकर आपको लगती है. 

Advertisement

वाणी ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा कि इंतजार कथ्म हुआ, हम प्यार को अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ बिग स्क्रीन्स पर वापस ला रहे हैं, जो कि ए रिचर लेन्स बैनर ने बनाई है. फिल्म इसी साल 9 मई को रिलीज होगी. 

विदेश में हुई फिल्म की शूटिंग

बता दें, 2016 में भारत में पाक आर्टिस्ट पर लगे बैन के बाद फवाद की ये पहली फिल्म होगी जो भारत देखी जा सकेगी. फिल्म की अनाउंमेंट 2024 में की गई थी, इसकी शूटिंग मेजर्ली लंदन में की गई है. अबीर गुलाल को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इसे Indian Stories और A Richer Lens Entertainment प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में फवाद और वाणी के साथ-साथ रिद्धी डोगरा, लिजा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा भी होंगे. 

फिलहाल तो टीजर ने ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा दिया है, अब सभी को इसके ट्रेलर का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement