Advertisement

जया बच्चन के खिलाफ 'महाभारत के अर्जुन' की अपमानजनक टिप्पणी? जानें ट्वीट का सच

जया बच्चन मुद्दे पर महाभारत के अर्जुन यानि फिरोज खान का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी, उसकी ... पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया.'  आखिर इस वायरल ट्वीट का सच है क्या?

जया बच्चन, फिरोज खान जया बच्चन, फिरोज खान
आकांक्षा तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 'महाभारत' के 'अर्जुन' ने जया बच्चन को कहा अपशब्द
  • क्या फिरोज खान के वायरल ट्वीट का सच?

आये दिन सोशल मीडिया पर कई चीजें वायरल होती रहती हैं. इनमें से कुछ खबरें सच होती हैं, तो कुछ हकीकत से काफी अलग होती है. इन्हीं में से एक खबर जया बच्चन को लेकर भी है. हाल ही में जया बच्चन को संसद में काफी कड़ा रुख अपनाते हुए देखा गया. जया बच्चन इतनी गुस्से में थीं कि उन्होंने बीजेपी सांसदों को श्राप दे डाला. जय बच्चन के विवादित बयान के बाद कई लोग उनसे नाराज नजर आये. 

Advertisement

फिरोज खान के वायरल ट्वीट का सच क्या है?
जया बच्चन मुद्दे पर महाभारत के अर्जुन यानि फिरोज खान का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ. जिसमें कहा गया कि 'अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी, उसकी... पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया.'  आखिर इस वायरल ट्वीट का सच है क्या? क्या सच में फिरोज खान जैसे मंझे हुए कलाकार ऐसी बात लिख सकते हैं?

83 के ऑनस्क्रीन मदनलाल की है करोड़ों में कमाई, बिजली गिराकर इन दिनों है वायरल

आज तक से बातचीत के दौरान एक्टर फिरोज खान ने सच बताया. फिरोज खान का कहना है कि वो अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली की काफी इज्जत करते हैं. जिस अकाउंट से जया बच्चन को लेकर ट्वीट किया गया. असल में वो फेक अकाउंट है. एक शख्स द्वारा फेक ट्वीटर आईडी बना कर उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. वो पहले भी इस शख्स के खिलाफ रिपोर्ट कर चुके हैं. पर अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया. अब वहीं जया बच्चन के केस के बाद वो फिर से साइबर क्राइम के पास मदद के लिये पहुंच गये हैं. एक्टर की रियल ट्विटर आईडी @ARJUNFEROZKHAN है. 

Advertisement

सपने में भी नहीं सोच सकते ऐसे अपशब्द 
एक्टर का कहना है कि वो बच्चन परिवार की इतनी इज्जत करते हैं कि सपने में भी जया बच्चन के खिलाफ ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. मामले को लेकर वो साइबर क्राइम की मदद ले रहे हैं. जल्द ही वो सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मुद्दे पर अपनी सफाई भी पेश करेंगे.

Shocking! Sushmita Sen का हुआ ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने छोड़ा एक्ट्रेस का घर!

फिरोज खान का कहना है कि वायरल ट्वीट में जरा भी सच्चाई नहीं है. इसलिये इस तरह के फेक ट्वीट पर यकीन न करें. बाकि आगे जांच चालू है. जल्द ही सच सबके सामने होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement