Advertisement

Fighter Box Office: दूसरे दिन 'फाइटर' की कमाई में भारी उछाल, साउथ में ऋतिक की फिल्म का बोलबाला

इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन भी इसने अच्छी कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन 'फाइटर' की कमाई में भारी उछाल आया है. विदेशों में भी 'फाइटर' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

दीपिका पाडुकोण, ऋतिक रोशन दीपिका पाडुकोण, ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' रिलीज के बाद बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बनाई ये फिल्म एरियल एक्शन ड्रामा है, जिसमें एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी को दिखाया गया है. भारत में बनी ये पहली एरियल फिल्म है, जिसे दर्शक प्यार दे रहे हैं. पहले दिन अच्छी कमाई करने के बाद अब 'फाइटर' का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

Advertisement

फाइटर ने दूसरे दिन कमाए इतने

इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन भी इसने अच्छी कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस 41.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, फिल्म को अपने पहले शुक्रवार 75.56 फीसदी उछाल मिला. इसी के साथ फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 65.80 करोड़ रुपये हो गया है.

विदेशों में भी 'फाइटर' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 21.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 74.40 करोड़ रुपये रहा. फिल्म के दोपहर और शाम के शोज को देखने ज्यादा जनता पहुंच रही है. इसके नाइट शोज की ऑक्यूपेंसी भी अच्छी चल रही है. इसकी 3D ऑक्यूपेंसी, 2D से थोड़ी ज्यादा है.

Advertisement

साउथ में फिल्म का बोलबाला

दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ मुंबई, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भारी मात्रा में दर्शक 'फाइटर' को देखने पहुंच रहे हैं. इसे आजकल के ट्रेंड को देखते हुए पैन इंडिया फिल्म के तौर पर नहीं बनाया गया. ये फिल्म हिंदी भाषा में ही रिलीज हुई है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म की ऑक्यूपेंसी चेन्नई में लगभग 60 से 80 प्रतिशत और हैदराबाद में 40 से 50 प्रतिशत है.

'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और महेश शेट्टी ने काम किया है. फिल्म में जबरदस्त VFX का इस्तेमाल करते हुए कई बढ़िया एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं. दर्शकों के बीच फिल्म के चर्चे हो रहे हैं. हालांकि इसे मिक्स रिव्यू मिले है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये ऋतिक रोशन के साथ तीसरी फिल्म है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement