Advertisement

Fighter डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने Tiger Shroff की 'रैम्बो' पर दिया बड़ा अपडेट, सैफ के साथ भी ला रहे एक्शन फिल्म

टाइगर श्रॉफ के लीड रोल वाली फिल्म 'रैम्बो' कई सालों से चर्चा में है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट सालों पहले हुई थी, लेकिन अभी तक इसपर काम शुरू नहीं हो सका है. 'फाइटर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक गुड न्यूज दी है.

'रेम्बो' के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ 'रेम्बो' के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्में 'हीरोपंती 2' और 'गणपत' बुरी तरह फ्लॉप रहीं, लेकिन अब वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से दमदार वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. भले टाइगर का करियर 'वॉर' की कामयाबी के बाद थोड़े कमजोर दौर से गुजरा है, मगर इस बात में किसी को भी शक नहीं है कि वो इस समय में इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्शन स्टार हैं. अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे टाइगर के एक्शन के फैन्स बहुत खुश हो जाएंगे. 

Advertisement

टाइगर के शुरूआती दौर में ही फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने उनके साथ एक बहुत जोरदार प्रोजेक्ट अनाउंस किया था. सिद्धार्थ ने हॉलीवुड की क्लासिक, सिल्वेस्टर स्टेलोन स्टारर 'रैम्बो' को इंडिया में रीमेक करने का प्लान बनाया था. पहली बार ये फिल्म 2017 में चर्चा में आई थी और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की गई थी. हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर ने सोशल मीडिया पर खुद फिल्म की टीम को इस रीमेक के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं. मगर जब सिद्धार्थ 'वॉर' और 'पठान' में बिजी हुए तो सामने आया कि उन्होंने 'रैम्बो' के डायरेक्शन का जिम्मा रोहित धवन को दे दिया है.

अबतक इस फिल्म से जुड़ी कोई ठोस अपडेट सामने नहीं आई थी. अब ऋतिक रोशन के साथ एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' की कामयाबी के बाद सिद्धार्थ आनंद ने आखिरकार टाइगर श्रॉफ की 'रैम्बो' पर एक बड़ा अपडेट दिया है. 

Advertisement

सिद्धार्थ ने कहा जल्द आ रही है 'रैम्बो'
पिंकविला के साथ एक बातचीत में सिद्धार्थ ने अपने बैनर, मारफ्लिक्स के प्लान्स को लेकर डिटेल में बात की. उन्होंने कन्फर्म किया कि रोहित धवन के डायरेक्शन में बन रही 'रैम्बो' में टाइगर श्रॉफ ही लीड रोल में हैं और इस फिल्म को लेकर उनके पास कुछ बड़े प्लान हैं. 

सिद्धार्थ ने कहा, 'उम्मीद है कि ये ऐसा टाइटल है जो लोगों के दिमाग में बहुत-बहुत अच्छे तरीके से दर्ज है, तो हम एक खालिस एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं. तो हमारे पास 'रैम्बो'क के लिए जल्द ही कुछ एक्साइटिंग प्लान हैं. मेरे हिसाब से एक महीने के अंदर आपको सुनने में आ जाएगा कि हम रैम्बो के साथ क्या करने वाले हैं. ये किलर होने वाली है.' 

सिद्धार्थ की बात से ये साफ पता चलता है कि टाइगर की फिल्म 'रैम्बो' को लेकर जल्द ही कुछ बड़ी अनाउंसमेंट सामने आने वाली हैं. पिछले साल ही ये जानकारी सामने आई थी कि मार्च 2024 से टाइगर 'रैम्बो' के लिए शूट करने वाले हैं. 

सैफ अली खान के साथ सिद्धार्थ की एक्शन फिल्म
सिद्धार्थ ने अपने प्रोडक्शन हाउस के एक और दिलचस्प एक्शन प्रोजेक्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस एक छोटे 'बुटीक' जैसा है और वो अपनी सारी एनर्जी और मेहनत एक बार में एक ही फिल्म पर लगाना चाहते हैं. उन्होंने बताया, 'अभी हम सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ एक मजेदार एक्शन फिल्म कर रहे हैं. ये एक मजेदार फिल्म है और अभी मेरी सारी एनर्जी इसी पर लगी हुई है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement