Advertisement

शेरशाह: जिसे बचाते हुए शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा, उस सैनिक का रोल निभा रहा ये एक्टर

कैप्टन बत्रा को कारगिल युद्ध में उनके शानदार पराक्रम के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था. इस युद्ध में कैप्टन बत्रा जिस साथी सैनिक यशपाल शर्मा को बचाते हुए शहीद हुए थे, उसका किरदार एक्टर प्रणय पचौरी निभा रहे हैं.

प्रणय पचौरी प्रणय पचौरी
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह
  • फिल्म में अहम रोल निभा रहे एक्टर प्रणय पचौरी
  • अपने रोल के बारे में क्या बोले प्रणय पचौरी ?

साल 2021 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा अडवाणी की जोड़ी नजर आएंगी. ये फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है.

हम आपको बता दें कि कैप्टन बत्रा को कारगिल युद्ध में उनके शानदार पराक्रम के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था. इस युद्ध में कैप्टन बत्रा जिस साथी सैनिक यशपाल शर्मा को बचाते हुए शहीद हुए थे, उसका किरदार एक्टर प्रणय पचौरी निभा रहे हैं.

Advertisement

अपने रोल के बारे में क्या बोले प्रणय?
आजतक से बात करते हुए प्रणय कहते हैं कि ‘मैं इस फिल्म में राइफल मैन यशपाल शर्मा जी का किरदार निभा रहा हूं, ये वही सैनिक है जिसे बचाते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा जी शहीद हो गए थे. यशपाल शर्मा और विक्रम बत्रा जी ज्यादातर मिशन में साथ रहते थे, इसलिए दोनों में भाईयों जैसे प्यार था’.

Indian Idol 12 खत्म होने से पहले स्टार बने ये कंटेस्टेंट्स, मिले सिंगिंग ऑफर
 

फिल्म का नाम शेरशाह होने की ये है वजह

फिल्म ‘शेरशाह’ के नाम पर बात करते हुए प्रणय पचौरी कहते हैं कि ‘युद्ध में दुश्मन हमारे सैनिकों को पहचान नहीं पाए इसलिए हर सिपाही को एक मिलिट्री कोड नेम दिया जाता है, और उसी क्रम में विक्रम बत्रा जी को शेरशाह कोड नेम दिया गया था और इसलिए इस फिल्म का नाम शेरशाह रखा है’.

Advertisement

BB OTT: किसके कितने इंस्टा फॉलोअर्स? घर की हीरोइनों से आगे निकला ये कंटेस्टेंट
 

देश के असली हीरो है सैनिक, हम नहीं- प्रणय
प्रणय ने अपने दिल की बात जाहिर करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि एक्टर देश का हीरो नहीं होता है, देश का असली हीरो सैनिक होता है क्योंकि असली काम और असली बलिदान तो सैनिक देते हैं. इन रियल लाइफ हीरोज के सामने हम रील लाइफ हीरो कुछ भी नहीं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमारे सैनिकों पर और फिल्में बननी चाहिए क्योंकि ऐसी फिल्में ही देश के लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करती है’.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement