Advertisement

Film Wrap: महाकुंभ वाली मोनाल‍िसा की बहन के चर्चे, आदर जैन के संगीत में करीना-आल‍िया का डांस

करीना कपूर के कजिन आदर जैन की शादी का जश्न धूमधाम से चल रहा है. आदर की संगीत सेरेमनी में बहन करीना और भाभी आलिया भट्ट ने जमकर ठुमके लगाए. वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ 2025 से वायरल होने वाली मोनालिसा की बहन भी सामने आ गई हैं. दोनों बहनों के सोशल मीडिया पर चर्चा हो रहे हैं.

बहन संग मोनालिसा, करीना कपूर खान बहन संग मोनालिसा, करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

करीना कपूर के कजिन आदर जैन की शादी का जश्न धूमधाम से चल रहा है. आदर की संगीत सेरेमनी में बहन करीना और भाभी आलिया भट्ट ने जमकर ठुमके लगाए. वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ 2025 से वायरल होने वाली मोनालिसा की बहन भी सामने आ गई हैं. दोनों बहनों के सोशल मीडिया पर चर्चा हो रहे हैं. फिल्म रैप में पढ़ें गुरुवार की बड़ी खबरें.

Advertisement

मोनाल‍िसा के बाद उनकी बहन के चर्चे, खूबसूरती पर फ‍िदा फैन्स बोले- इनको भी लॉन्च करो

महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की खूबसूरती, कजरारी आंखों और मुस्कान पर इंटरनेट फिदा है. वो रातोरात स्टार बन गई हैं. वो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. मोनालिसा का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हैं. लेकिन क्या आपने उनकी बहन इशिका को देखा है?

भाई आदर की शादी में करीना-करिश्मा ने लगाए ठुमके, पति रणबीर संग झूमीं आलिया

कपूर खानदान के लाडले आदर जैन की शादी की धूम मची हुई है. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद वो हिंदू रीति रिवाज से शादी करने वाले हैं. मेहंदी सेरेमनी के बाद बीती रात आदर-अलेखा का संगीत फंक्शन हुआ. यहां पूरा कपूर खानदान नजर आया.

Nadaaniyan Teaser: 27 साल बाद 'मिस ब्रिगैंजा' की वापसी, खुशी-इब्राहिम को समझाईं प्यार की 'नादानियां'

Advertisement

'कुछ कुछ होता है' फिल्म के ही सीन की तरह यहां भी अर्चना पूरन सिंह यानी मिस ब्रिगैंजा अपनी शॉर्ट स्कर्ट वाले आउटफिट में अपना चार्म बिखेरती हुई क्लास में आती हैं. बैकग्राउंड में वही म्यूजिक है, और उसी चटख अंदाज में कहती हैं- मॉर्निंग क्लास. फिर पूछती हैं प्यार क्या है? 

सनम तेरी कसम 2 में नहीं होगी मावरा! डायरेक्टर बोले- देश के ख‍िलाफ नहीं जा सकते

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन की पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन संग फिल्म सनम तेरी कसम 9 साल बाद थियेटर्स में फिर से रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. फैंस फिल्म को न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि इसके सीक्वल की डिमांड भी कर रहे हैं और चाहते हैं कि मावरा को उसमें कास्ट किया जाए. अफवाह उड़ी कि मेकर्स इसकी प्लानिंग में हैं.

मोनालिसा ने दिखाई एक्टिंग की झलक, चेहरे पर दिखा गुस्सा, बोलीं- मैं रामगढ़ की रानी...

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत बदल चुकी है. गांव में माला बेचकर गुजर बसर करने वाली वायरल गर्ल अब हीरोइन बनेगी. उनकी पहली फिल्म है द डायरी ऑफ मणिपुर, जिसे सनोज मिश्रा बना रहे हैं. मोनालिसा ने अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement