Advertisement

Film Wrap: आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' पर बवाल, रुबीना छोड़ रहीं खतरों के ख‍िलाड़ी?

एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार को आमिर खान छाए रहे. आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग उठी तो वहीं उन्होंने इसका जवाब दिया. दूसरी तरफ खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना दिलैक परेशान नजर आईं. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी, साउथ सिनेमा और एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी बाकी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

आमिर खान, रुबीना दिलैक आमिर खान, रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार को आमिर खान छाए रहे. आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग उठी तो वहीं उन्होंने इसका जवाब दिया. दूसरी तरफ खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना दिलैक परेशान नजर आईं. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी, साउथ सिनेमा और एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी बाकी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

ट्रेंड हुआ बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा, क्या बोले आमिर खान?

Advertisement

आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट लाल सिंह लाल सिंह चड्ढा पर खतरा मंडरा रहा है. फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग हो रही है. सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है. फिल्म को लेकर क्रिएट हो रहे निगेटिव माहौल पर अब आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं आमिर खान ने क्या कहा?

Maharani Season 2 Trailer: फिर लौटी 'महारानी 2' की रानी, खेला जाएगा राजनीति का खेल, टूटेगी परंंपरा

हुमा कुरैशी एक बार फिर ओटीटी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हुमा की वेब सीरीज 'महारानी' के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से साफ है कि इस बार रानी भारती एक बार जबरदस्त अंदाज में वापस आने वाली हैं. इस ट्रेलर में राजनीति के अलग-अलग पैंतरे आप किरदारों को आजमाते देखेंगे. 

Advertisement

Malaika Arora- Arjun Kapoor की हुई लड़ाई? एयरपोर्ट पर एक दूसरे से बनाई दूरी, यूजर्स बोले- लगता है कुछ गड़बड़ है

लव बर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने रोमांस और सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस के दिलों को जीत लेते हैं. मलाइका और अर्जुन इतने लविंग कपल हैं कि दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन इस बार कपल को देखकर लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है कि शायद दोनों की लड़ाई हो गई है?

उर्फी जावेद ने पहनी धागे से बनी ड्रेस, न्यूड बिकिनी बॉटम में देखें लुक

Oh My God....उर्फी जावेद के इस लुक को जरा दिल थामकर देखिएगा...क्योंकि उनका ये लुक आपकी धड़कनों को तेज कर सकता है. यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए, क्योंकि ऐसा लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. 

Khatron Ke Khiladi: कनिका के बाद मोहित से हुआ रुबीना का झगड़ा, रोते-रोते बोलीं- 'मुझे नहीं खेलना ये गेम'

खतरों के खिलाड़ी शो खतरनाक स्टंट्स के लिए फैंस के बीच काफी फेमस है. लेकिन लगता है इन दिनों कंटेस्टेंट्स की आपसी अनबन ज्यादा टीआरपी ले रही है. एक बार फिर से रुबीना दिलैक से कहासुनी की खबरें सामने आ रही हैं. इस बार रुबीना और मोहित में फाइट देखने को मिली है. मेकर्स के अपलोड किए वीडियो में आप इस फाइट की झलक देख सकते हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement