Advertisement

Film Wrap: एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी का अचानक निधन, पाकिस्तान में लगा फवाद के शो पर बैन

मंगलवार का दिन मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक भरा रहा. इस दिन जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका का अचानक निधन हो गया. वहीं पाकिस्तानी सिनेमा का सबसे बड़ा शो माना जा रहा 'बरजख' अपने ही मुल्क के यूट्यूब से हटा लिया गया. जानें आज के दिन की छोटी-बड़ी खबरें फिल्म रैप में.

मिहिका शाह, दिव्या सेठ शाह, फवाद खान मिहिका शाह, दिव्या सेठ शाह, फवाद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

मंगलवार का दिन मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक भरा रहा. इस दिन जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका का अचानक निधन हो गया. वहीं पाकिस्तानी सिनेमा का सबसे बड़ा शो माना जा रहा 'बरजख' अपने ही मुल्क के यूट्यूब से हटा लिया गया. जानें आज के दिन की छोटी-बड़ी खबरें फिल्म रैप में.

शादी के 4 साल बाद हुआ तलाक, एक्ट्रेस पर लगे चीटिंग के आरोप, तोड़ी चुप्पी- मेरी मां को...

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. 2023 में कुशा ने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक का ऐलान किया था. तलाक के ऐलान के बाद कुशा को ट्रोल किया गया. साथ ही उनपर चीटिंग के आरोप भी लगाए गए. अब कुशा ने इसपर बात की है.

'बरजख' के बोल्ड कंटेंट पर पाकिस्तान में बवाल, यूट्यूब से शो हटाने का ऐलान

अभी तक बरजख के 6 एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं. इसी पर इतना हो-हल्ला देखने को मिल चुका है. लगातार हो रही आलोचना को देखते हुए अब जिंदगी चैनल और बरजख की टीम ने शो को पाकिस्तानी यूट्यूब से हटाने का ऐलान किया है.

टीवी की मशूहर एक्ट्रेस Divya Seth Shah की जवान बेटी की अचानक हुई मौत, सदमे में परिवार

दिव्या ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की. जो कि बेटी मिहिका के प्रेयर मीट की है. इस पोस्ट से पता चलता है कि मिहिका ने 5 अगस्त 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. मिहिका को बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया. 

Advertisement

जब अलग हुए डिंपल-राजेश खन्ना, बेटियों को अकेले कैसे पाला? ट्विंकल पर पड़ा असर

ट्विंकल खन्ना लेजेंडरी एक्टर डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी हैं. जब ट्विंकल टीनएजर थीं उनके पेरेंट्स अलग हो चुके थे. 2018 में अपनी बुक Pyjamas Are Forgiving के ल़ॉन्च पर ट्विंकल ने बताया था कैसे पेरेंट्स के सेपरेशन के बाद उनकी लाइफ ने करवट ली थी.

सांप-कीड़ों का कृष्णा पर हमला, रोहित शेट्टी को नहीं आया तरस, बोले- छोटी बच्ची हो क्या?

खतरों के खिलाड़ी 14 में जैकी श्रॉफी की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा पार्टिसिपेट कर रही हैं. उनकी डेयरिंग स्प्रिट को सभी सलाम करते हैं. कृष्णा स्टंट शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में वो एक खतरनाक स्टंट करने वाली हैं. जिसे करने में उनकी चीखें निकली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement