
मनोरंजन की दुनिया में सोमवार का दिन काफी रोमांचक निकला. सुष्मिता सेन की फिल्म 'ताली' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया. इसमें एक्ट्रेस का दमदार काम देखने को मिल रहा है. वहीं हिना खान ने गांव में चूल्हे पर रोटी पकाई. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा और हॉलीवुड से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक, रजनीकांत 2 साल बाद थिएटर्स में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है. 'गदर 2' और 'OMG 2' से एक दिन पहले. 'जेलर' की एडवांस बुकिंग 'गदर 2' के बाद शुरू हुई मगर अब रजनीकांत की फिल्म की बुकिंग, आगे निकल चुकी है.
Taali Trailer: 'बजाएंगे नहीं बजवाएंगे ताली', आ गई है गौरी, सुष्मिता सेन की सॉलिड परफॉर्मेंस
वेब सीरीज 'ताली' असल जिंदगी की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित है. गणेश से गौरी बनने का उनका सफर दर्द के साथ-साथ अपमान से भी भरा हुआ था. इस सीरीज के ट्रेलर में सुष्मिता सेन को देख आपका दिल खुश हो जाएगी. शो की कहानी दिल छू जाने वाली है.
गांव जाकर देसी हुई एक्ट्रेस, चूल्हे पर बनाई गोल रोटी, सादगी पर फिदा फैंस
एक्ट्रेस हिना खान हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज करने के बाद अब पंजाबी सिनेमा में धमाल मचाने को तैयार हैं. हिना बहुत जल्द गिप्पी ग्रेवाल संग मूवी में दिखेंगी.
'कितना कंट्रोल करती हैं', बेटी के लिए ऐश्वर्या की ओवर प्रोटेक्शन देख नाराज हुए फैन्स
ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. और इसी के साथ एक्ट्रेस फिर से ट्रोल भी हो रही हैं.
87 की उम्र में धर्मेंद्र ने दिया Liplock सीन, बेटे सनी देओल बोले- मेरे पिता कुछ भी...
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी संग धर्मेंद्र ने किसिंग सीन दिया है. धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर उनके बेटे सनी देओल ने रिएक्ट किया है.