
मनोरंजन की दुनिया में गुरुवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक्टर रवि किशन को अपना पिता बताने वाले महिला ने उनके डीएनए टेस्ट की मांग की, तो वहीं नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने गुड न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा की बड़ी खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.
'रवि किशन करवाएं DNA टेस्ट, तभी खत्म होगा विवाद', एक्टर को पिता बताने वाली शिनोवा की मांग
रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने महिला और उसकी बेटी शिनोवा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. शिनोवा ने आजतक से बातचीत में बताया की कैसे उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने इस विवाद को खत्म करने के लिए रवि किशन का पैटरनिटी टेस्ट कराने की मांग की है.
बधाई हो! नानी बनने वाली हैं नीना गुप्ता, बोलीं- मेरे बच्चों के बच्चे होने वाले हैं
नीना गुप्ता इस वक्त दुनिया की सबसे खुश मांओं में से एक हैं. उनकी बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने फैंस को खुशखबरी दे दी है. मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया है कि वो जल्द पेरेंट्स बनने बाले हैं. कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा.
अरबाज पर गये हैं अरहान, मलाइका को नहीं पसंद बेटे की आदतें, बोलीं- तुम अपने पापा की तरह...
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने डंब बिरयानी नामक पॉडकास्ट के साथ अपने करियर की शुरुआत की है. पहले एपिसोड में अरबाज और सोहेल खान ने रिश्तों और जिम्मेदारियों पर ढेर सारी बातें कीं. वहीं दूसरे एपिसोड में मलाइका कई दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आईं.
'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस शादी के तीन साल बाद मां बनेगी, घर गूंजेगी किलकारी!
लगता है आज का दिन टेलीविजन इंडस्ट्री के लिये काफी खुशियों भरा होने वाला है. पहले स्मृति खन्ना ने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. वहीं अब 'कुंडली भाग्य' में पालकी का किरदार निभाने वाली सना सैयद को लेकर गुड न्यूज सामने आई है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लाइमलाइट में आईं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल की छोटी बहन डिंपल का निधन हो गया है. वो हेल्थ इश्यूज से जूझ रही थी. जेनिफर ने बताया कि उनकी बहन ने 13 अप्रैल को आखिरी सांस ली थी. एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी बहन को याद किया है.