
एक और साल खत्म होने को है और एंटरटेनमेंट की दुनिया में कोरोना का कहर फैलने लगा है. गुरुवार के दिन नोरा फतेही ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने का ऐलान किया. साथ ही कई और एक्टर्स भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए. 2021 के खत्म होते-होते कई फेमस कपल्स के रिश्ते भी खत्म हो गए हैं. ऐसे में सुष्मिता सेन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप का कारण बताया है. ये सब और, और भी बहुत कुछ जो एंटरटेनमेंट की दुनिया में गुरूवार के दिन हुआ, बता रहे हैं. पढ़ें हमारा फिल्म रैप.
Jersey की OTT रिलीज के खिलाफ Shahid Kapoor, थियेट्रिकल रिलीज के लिए दी फीस की कुर्बानी!
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म जर्सी ओमिक्रॉन वैरियंट की वजह से फिलहाल पोस्टपोन हो गई है. मूवी की रिलीज डेट पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. पर इतना तय है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी. जर्सी की रिलीज टलने के बाद ऐसी भी खबरें आईं कि मेकर्स ने फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है. लेकिन शाहिद कपूर के एक मूव ने फिल्म को ओटीटी पर जाने से बचा लिया है.
नोरा फतेही का कोरोना से बुरा हाल, बोलीं- कई दिनों से बेड पर पड़ी हूं...
फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब नोरा फतेही को कोरोना हो गया है. नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि नोरा अभी क्वारंटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
Sushmita Sen ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की बताई वजह, क्यों कहा- जिंदगी बर्बाद की
बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने जबसे रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है, फैंस रिश्ता टूटने की वजह जानने को बेताब हैं. अब पहली बार एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके लिए क्लोजर एक बड़ी चीज है.
यश दासगुप्ता संग रिश्ते पर Nusrat Jahan ने पहली बार खोले राज, बोलीं- मैं तुम्हारे साथ भागी थी
शो में नुसरत और यश ने अपने दिल की बात कही. अपने प्यार और रिश्ते का इजहार किया. कई मौकों पर नुसरत को ब्लश करते भी देखा गया. नुसरत ने यश से उनकी लव स्टोरी पर अपने विचार रखने को कहा. पर यश ने नुसरत से ही पूछ डाला कि ये सब कैसा हुआ?
Salman Khan की फिल्म 'वीर' के प्रोड्यूसर Vijay Gilani का निधन, कैंसर से हारे जंग
इस साल हिंदी सिनेमा के कई जाने-माने बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा. वहीं अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर विजय गिलानी के निधन की खबर सामने आई है. विजय गिलानी बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर में से एक हैं. जिन्होंने सलमान खान-स्टारर फिल्म 'वीर' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय गिलानी को ब्लड कैंसर था, जिसके लिये वो लंदन गये हुए थे. कैंसर से लड़ते हुए उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली.