Advertisement

Film Wrap: देख रहे हो ब‍िनोद पंचायत 3 छा गया, क्रूज पर शुरू हुआ अंबानी का जश्न

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी की दुनिया तक में मंगलवार को काफी कुछ हुआ. 'पंचायत' सीरीज का सीजन 3 आते ही दर्शकों के बीच हिट हो गया है. वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए क्रूज पर निकल गए हैं. क्या-क्या आज के दिन मनोरंजन की दुनिया में खास हुआ, जानिए फिल्म रैप में. 

पंचायत 3 का पोस्टर, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी पंचायत 3 का पोस्टर, राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी की दुनिया तक में मंगलवार को काफी कुछ हुआ. 'पंचायत' सीरीज का सीजन 3 आते ही दर्शकों के बीच हिट हो गया है. वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए क्रूज पर निकल गए हैं. क्या-क्या आज के दिन मनोरंजन की दुनिया में खास हुआ, जानिए फिल्म रैप में. 

Advertisement

Panchayat 3 Review: हंसी-इमोशंस के साथ-साथ दबंगई से भरी है पंचायत 3, देखकर आ जाएगा मजा

दो सालों का समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला. 2022 में सभी की फेवरेट सीरीज 'पंचायत' का सीजन 2 आया था, जो जाते-जाते दर्शकों की आंखों को नम कर गया. अब शो का तीसरा सीजन आ गया है. आइए इस रिव्यू में बताते हैं, क्या कमाल करने वाला है 'पंचायत 3'.

अंबानी परिवार में शुरू हुआ 3 दिन का जश्न, क्रूज पार्टी की पहली तस्वीर आई सामने

अंबानी परिवार के लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जश्न शुरू होने वाला है. शादी से पहले राधिका और अनंत के लिए क्रूज में ग्रैंड पार्टी रखी गई है. इटली और फ्रांस में होने वाली इस पार्टी का जश्न 29 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा. 

Advertisement

'नताशा के साथ रहना बहुत...' जब हार्दिक ने खोली पत्नी की पोल, बताया कितनी बदली जिंदगी

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के सेपरेशन की खबरें गॉसिप गलियारों में छाई हुई हैं. दोनों ने अपने रिश्ते पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है. कई रिपोर्ट्स में दावा है हार्दिक और नताशा अलग नहीं हो रहे हैं. दोनों तलाक नहीं लेने वाले हैं. ये बस पीआर स्ट्रैटिजी है.

रेमो डिसूजा की पत्नी ने घटाया था 40 Kg वजन, बताया वेट लॉस का 'जादुई' तरीका, शेयर की डाइट

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने एक समय पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया था. लिजेल डिसूजा ने 2020 में अपना 5 या 10 किलो नहीं, बल्कि 40 किलो वजन घटाया था. उनके ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस दंग रह गए थे.

घर से क्यों भागे थे 'तारक मेहता' शो के सोढ़ी? लौटकर बिगड़ी तबीयत, बोले- धीरे धीरे...

टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए. बीते दिनों उन्होंने फैंस को चिंता में डाला था. 22 अप्रैल को वो अचानक से गायब हो गए. फिर 24 दिनों बाद 17 मई को घर लौटे. गुरुचरण के मुताबिक, घर लौटने के कुछ दिनों बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें भयानक सिरदर्द था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement