Advertisement

Film Wrap: वर्ल्ड कप फाइनल में छाए शाहरुख खान, तृषा को लेकर को-स्टार ने की भद्दी बात

मनोरंजन की दुनिया में रविवार को काफी कुछ हुआ. देशभर की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों की नजर भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच पर थी. वहीं साउथ की हिट फिल्म 'लियो' के एक्टर ने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर भद्दी बात कही. बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ सिनेमा में रविवार के दिन क्या-क्या हुआ, जानिए फिल्म रैप में.

शाहरुख खान, तृषा कृष्णन शाहरुख खान, तृषा कृष्णन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

मनोरंजन की दुनिया में रविवार को काफी कुछ हुआ. देशभर की जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों की नजर भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच पर थी. यहां शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, साउथ स्टार वेंकटेश संग कई नामी चेहरों को देखा गया. वहीं दूसरी तरफ साउथ की हिट फिल्म 'लियो' के एक्टर ने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर भद्दी बात कही. बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ सिनेमा में रविवार के दिन क्या-क्या हुआ, जानिए फिल्म रैप में.

Advertisement

तृषा के 'लियो' को-स्टार ने कही शर्मनाक बात, एक्ट्रेस बोलीं- शुक्र है ऐसे घटिया आदमी...

बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा हाल ही में थलपति विजय के साथ फिल्म 'लियो' में नजर आई थीं. फिल्म में उनके को स्टार रहे मंसूर अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंसूर इस बात पर अफसोस जता रहे हैं कि उन्हें फिल्म में तृषा के साथ 'रेप सीन' नहीं करने को मिला. इस वीडियो से साउथ में तगड़ा बवाल छिड़ गया है. 

वर्ल्ड कप फाइनल में शाहरुख ने लूटी महफिल, उठाया आशा भोसले का चाय का कप

इस मैच को देखने दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, आशा भोसले, चीरणजीवी संग बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान भी पहुंचे हैं. यहां शाहरुख खान को आशा भोसले के साथ बैठे देखा गया. उन्होंने सिंगर के चाय के कप को भी उठाकर रखा. शाहरुख के वीडियो फैंस के दिल जीत रहे हैं.

Advertisement

हीरोइन नहीं 'किसान' बनीं अमिताभ की नातिन नव्या, बनाया ट्रैक्टर, बोलीं- 80 साल से...

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मों से दूर होकर भी फैंस की फेवरेट हैं. नव्या को एक्टिंग से ज्यादा फार्मिंग सेक्टर में काम करना पसंद है. नव्या ने बताया है कि उन्होंने खुद अपने हाथों से एक ट्रैक्टर बनाया था. ये उनकी अभी तक की सबसे बड़ी अचीवमेंट है. 

World Cup जीतने का सलमान को 100% विश्वास, विराट के हुए मुरीद, बोले- मेरी तरफ से होगी पार्टी

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के आमने-सामने आए. दुनियाभर की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हुई थीं. मैच की शुरुआत से पहले सलमान खान ने इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था. 

Miss Universe 2023 Winner: Sheynnis Palacios के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2023 का ताज, हुईं इमोशनल

72वें मिस यूनिवर्स का खिताब Sheynnis Palacios ने अपने नाम कर लिया है. मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने शेन्निस पलासियोस को ताज पहनाया, जिसके बाद वो काफी इमोशनल हो गईं. दुनियाभर के लोग शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 बनने पर बधाइयां दे रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement