Advertisement

Film Wrap: एटीट्यूड दिखाने पर ट्रोल हुईं शहनाज गिल, हारने के डर से दीपिका ने छोड़ा मास्टर शेफ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल एटीट्यूड दिखाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सवालों के घेरे में हैं. दीपिका ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ को अपने हाथ में लगी चोट के चलते छोड़ दिया था. यूजर्स का सवाल है कि क्या एक्ट्रेस ने झूठ बोलकर शो छोड़ा था. फिल्म रैप में पढ़ें गुरुवार की बड़ी खबरें.

शहनाज  गिल, दीपिका कक्कड़ शहनाज गिल, दीपिका कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल एटीट्यूड दिखाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक महिला से कह रही हैं कि वो उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकतीं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सवालों के घेरे में हैं. दीपिका ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ को अपने हाथ में लगी चोट के चलते छोड़ दिया था. हालांकि अब उन्हें रमजान के महीने में घर पर तरह-तरह के पकवान बनाते देखा जा रहा है. ऐसे में यूजर्स का सवाल है कि क्या एक्ट्रेस ने झूठ बोलकर शो छोड़ा था. फिल्म रैप में पढ़ें गुरुवार की बड़ी खबरें.

Advertisement

उदित नारायण Kiss कंट्रोवर्सी पर बोलीं एक्ट्रेस- 'थाली में लड्डू सजे थे तो खाएंगे नहीं'

सिंगर उदित नारायण पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर फैंस से ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने अपने एक लाइव शो के दौरान अपनी फीमेल फैन को किस किया था. मामला इतना बड़ा हो गया था कि सिंगर को खुद सामने आकर अपने बचाव में सफाई देनी पड़ी थी. अब उदित नारायण के सपोर्ट में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद आई हैं.

हारने के डर से छोड़ा मास्टर शेफ? दीपिका घर पर भूलीं हाथ का दर्द, रमजान में पका रहीं डिशेज

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो में नजर आई थीं, लेकिन उन्होंने हाथ का दर्द बताते हुए इसे बीच में ही छोड़ दिया था. हालांकि अब दीपिका अपने व्लॉग्स में अच्छी तरह से घर का काम करतीं और खाना पकाती दिख रही हैं. वो एक बार भी बेल्ट पहने तक नहीं दिखती हैं. ये देख यूजर्स उनसे खूब सवाल-जवाब कर रहे हैं. 

Advertisement

शादी के बाद ससुराल में एक्ट्रेस की पहली रसोई, पर नहीं बनाया मीठा, पति को खिलाई ये डिश

पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान ने हाल ही में अपने जिगरी दोस्त गोहर रशीद संग शादी रचाई है. एक्ट्रेस ने पहले सऊदी अरब के मक्का में सादगी से निकाह किया और फिर पाकिस्तान में ग्रैंड वेडिंग की. कुब्रा खान के शादी के फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हुए. 

'मुझे अफोर्ड करने के पैसे हैं?' शहनाज ने दिखाया एटीट्यूड, यूजर्स बोले- तुम हो कौन?

एक्ट्रेस शहनाज गिल अभी तो कुछ समय से पर्दे से दूर हैं. पर सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव नजर आती हैं. इवेंट्स में स्पॉट होती रहती हैं. कुछ समय पहले शहनाज का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक फीमेल फैन एक्ट्रेस से कहती हैं कि क्या वो उनके ब्रैंड को एंडॉर्स करेंगी.

जो मेरे साथ 14 साल पहले हुआ, वो रागिनी के साथ हो रहा है, बोले हनी सिंह

हनी सिंह का हाल ही में मेनिएक गाना रिलीज हुआ था, जहां उनके साथ भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा ढोलक की थाप पर गाती दिखी थीं. इस गाने से रागिनी जितनी पॉपुलर हुईं, उतना ही क्रिटिसिज्म उन्हें इसके लिरिक्स को लेकर भी झेलना पड़ा. इस गाने के शब्दों को अश्लील बताते हुए उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement