Advertisement

Film Wrap: 'स्त्री 2' ने बनाया 300 करोड़ का रिकॉर्ड, आयशा टाकिया का उड़ा मजाक तो छोड़ा इंस्टा

मनोरंजन की दुनिया में शुक्रवार का दिन काफी रोमांच भरा रहा. इस दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने 300 करोड़ रुपये की कमाई पूरी कर ली. दूसरी तरह एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम छोड़कर फैंस को चौंका दिया. फिल्म रैप में जानिए बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरें.

फिल्म 'स्त्री 2' का पोस्टर, एक्ट्रेस आयशा टाकिया फिल्म 'स्त्री 2' का पोस्टर, एक्ट्रेस आयशा टाकिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

मनोरंजन की दुनिया में शुक्रवार का दिन काफी रोमांच भरा रहा. इस दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने 300 करोड़ रुपये की कमाई पूरी कर ली. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. दूसरी तरह एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने इंस्टाग्राम छोड़कर फैंस को चौंका दिया. एक्ट्रेस अपने लुक्स के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रही थीं. फिल्म रैप में जानिए बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरें.

Advertisement

'स्त्री 2' 8 दिन में कमा डाले 300 करोड़, बनी साल की टॉप फिल्म, तोड़े KGF 2-बाहुबली 2 के रिकॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का पूरा फायदा उठाने वाली 'स्त्री 2' ने वीकेंड में तो जमकर कमाई की ही. साथ ही, पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने फिल्म को वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस दमदार बनाए रखा. अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.

रेल की पटरी पर सपना चौधरी का डांस, यूजर्स बोले- हट जाओ ट्रेन आ जाएगी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अकसर ही अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं. इन दिनों वो अपने नए सॉन्ग 'बटरफ्लाई' को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. गाना रिलीज होने के बाद सपना म्यूजिक वीडियो पर रील बनाने के लिए रेल की पटरी पर पहुंच गईं.

Advertisement

2 बच्चों की मां मीरा का ट्रांसफॉर्मेशन, फ्लॉन्ट किए ऐब्स, हेटर्स बोले- सांस तो ले लो

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत किसी स्टार से कम नहीं हैं. 2 बच्चों की मां होने के बावजूद उनकी फिटनेस कमाल की है. बीती रात मीरा को एक इवेंट में देखा गया. यहां उनकी ब्यूटी, फिटनेस ने सबको हैरान किया. वो किसी डीवा से कम नहीं लगीं.

आयशा टाकिया ने छोड़ा इंस्टाग्राम! क्या छ‍िपा रही हैं सर्जरी से ब‍िगड़ा चेहरा, बना था मजाक

'टार्जन' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली आयशा टाकिया ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. 22 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो सिल्क की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में दिखीं. उन्हें उनके लुक के लिए उन्हें ट्रोल किया गया था. 

ओलंपिक मेडलिस्ट इमान खलीफ का सपोर्ट करके फंसीं तापसी पन्नू! यूजर्स बोले- नहीं पता तो चुप रहो

तापसी ने ओलंपिक के दौरान चर्चा में आई अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ पर बैन लगने की मांग को लेकर अपनी राय रखी है. इमान को सपोर्ट करते हुए तापसी ने अपनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का जिक्र किया. मगर तापसी के स्टेटमेंट की वजह से वो अब ट्रोल्स के टारगेट में आ गई हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement