Advertisement

'अंडरेटेड एक्टर हैं शाहरुख, हत्यारे के किरदार में देखना चाहता हूं' बोले महेश माजरेकर

फिल्ममेकर महेश माजरेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान को इंडस्ट्री का सबसे अंडररेटेड एक्टर बताया है. उन्होंने शाहरुख की तारीफ की और एक्टर को अपनी एक फिल्म में कास्ट करने की इच्छा जताई. साथ ही बताया कि वो उन्हें कौनसा रोल ऑफर कर सकते हैं.

महेश माजरेकर, शाहरुख खान महेश माजरेकर, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

'किंग खान' शाहरुख खान की फिल्में रिलीज होने का मतलब थिएटर्स में दीवाली होना है. फैंस हजारों की भीड़ में उनकी फिल्में देखने थिएटर्स पहुंच जाते हैं, और उसे सुपरहिट साबित कर डालते हैं. ये सुपरस्टार का कमाल ही है जो लोगों को थिएटर्स की तरफ खींचता है. फैंस को उनकी एक्टिंग इतनी पसंद है कि कुछ लोग उनकी मिमिक्री भी करते नजर आते हैं. लेकिन कुछ का मानना है कि शाहरुख के अंदर अभी भी बड़े पर्दे पर करने के काफी कुछ है जो वो कर सकते हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान को 'अंडररेटेड एक्टर' मानते हैं महेश माजरेकर

फिल्ममेकर-एक्टर महेश माजरेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख की तारीफ में कई सारी बातें कही हैं. उन्होंने इस बीच एक्टर को अभी भी इंडस्ट्री का सबसे 'अंडररेटेड एक्टर' भी कहा है. डायरेक्टर ने कहा, 'एक एक्टर है जो बतौर एक्टर बहुत अंडररेटेड है लेकिन मुझे लगता है कि बहुत कमाल का कलाकार है. वो है शाहरुख खान. एक एक्टर के तौर पर वो बेहतरीन है. वो कैमरे के सामने काफी आसान दिखते हैं.'

महेश माजरेकर ने आगे कहा कि उनके पास शाहरुख खान के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है जिसमें वो उन्हें एक हत्यारे का किरदार निभाते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'एक बहुत बेहतरीन फिल्म है जिसमें मैं उन्हें हत्यारे का किरदार निभाते देखना चाहता हूं. जबरदस्त फिल्म है. और जैसा मैंने कहा कि वो इकोनॉमिक्स से ग्रैजुएटेड हैं, फिर वो जहां से आए हैं, वो हमेशा काफी अच्छे से तैयार रहते हैं, उनके पास एक बिना रिम का चश्मा है. वो मानते हैं कि वो आज सबसे बेस्ट हैं क्योंकि वो रोज प्लान करते हैं. ये बहुत-बहुत अच्छा रूल है.'

Advertisement

शाहरुख को भाड़े के हत्यारे का रोल देना चाहते हैं फिल्ममेकर

शाहरुख खान ने अपने 30 साल से भी ज्यादा के करियर में अनगिनत रोल्स प्ले किए हैं. वो अपनी हर फिल्म में अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते नजर आए हैं. वहीं महेश माजरेकर एक अलग किस्म के फिल्ममेकर हैं जिनकी फिल्मों में थोड़ा डार्क टोन नजर आता है. उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म 'वास्तव' बनाई जिसने 'खलनायक' संजय दत्त का एक अलग ही रूप ऑडियंस को दिखाया. फिर उन्होंने हाल ही में सलमान खान के साथ 'अंतिम' भी बनाई. ऐसे में अगर वो शाहरुख के साथ फिल्म बनाने का प्लान करते हैं तो ये सुपरस्टार के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement