Advertisement

रिया संग फिल्म बनाने की खबरें महज अफवाह, वो प्रोजेक्ट सिर्फ सुशांत का था, बोले डायरेक्टर रूमी जाफरी

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेकर कुछ अफवाहें सामने आईं. जिसमें ये कहा गया कि रिया जल्द ही काम पर वापस लौटेंगी आजतक से बातचीत के दौरान फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी ने इन खबरों को गलत बताया.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई ,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती 2020 में गूगल सर्च पर ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी में से एक थीं. रिया को भले ही उतनी फेम फिल्मों से ना मिली हो, लेकिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद वो एक हैडलाइन बन चुकी थीं. लेकिन हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स रिया को लेकर सामने आईं. जिसमें ये कहा गया कि रिया जल्द ही काम पर वापस लौटेंगी. आजतक से बातचीत के दौरान फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी ने इस बात को गलत बताते हुुुए येे साफ कर दिया कि ऐसी कोई फिल्म नहीं बनने वाली है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

आजतक से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया, की आप रिया चक्रवर्ती की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे है?

रूमी जाफरी ने जवाब दिया, "देखिए इस पर मैं इतना ही कहना चाहूंगा की जितने मुंह उतनी बातें, ये सब सिर्फ एक अफवाह है. मैं रिया की जिंदगी पर कोई फिल्म नहीं बनाने जा रहा हूं. मुझे तो ऐसा लगता है की बहुत दिनों से सुशांत और रिया की बातें नहीं हो रही थी. इसलिए इस अफवाह को हवा दी जा रही है. मैं अपनी तरफ से ये साफ करना चाहूंगा की मैं ऐसी कोई फिल्म रिया के साथ बनाने की योजना नहीं कर रहा हूं.

क्या सुशांत और रिया के साथ जो आपकी फिल्म आने वाली थी, अब सुशांत के बाद उस फिल्म का हीरो कौन होगा? और क्या रिया फिल्म की हेरोइन होंगी?

Advertisement

इस बात पर उन्होंने बताया "जी मैं पहले भी कह चुका हूं की रिया और सुशांत के साथ मैंने जो फिल्म बनाने की सोची थी वो सिर्फ मैंने सुशांत को दिमाग में रख कर फाइनल की थी और अब जब सुशांत ही हमारे बीच नहीं रहे, तो फिल्म बनाने का कोई मतलब नहीं बनता. इसलिए वो फिल्म भी अब ठंडे बास्ते में चली गई है.

 सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था. जिसके बाद रिया के खिलाफ सख्त कर्यवाई हुई थी. सुशांत केस के बाद उनपर ड्रग्स के लेन देन का भी आरोप लगा था. रिया को NCB ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था और पूूरे एक महीने बाद उनको बेल पर रिहा कर दिया गया. बता दें उनके भाई शोविक को भी NCB ने 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था और 3 महीने बाद बेल पर रिहा कर दिया गया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement