Advertisement

तांडव फेम एक्ट्रेस गौहर खान ने तोड़ी कोविड गाइडलाइन, BMC ने दर्ज की शिकायत

BMC का कहना है कि कोविड 19 की गाइडलाइन्स सभी के लिए समान हैं. गाइडलाइन्स के नियम सभी लोगों पर समान रूप से लागू होंगे ऐसे में हम आग्रह करते हैं कि सभी वायरस को हराने में हमारा साथ दें.

गौहर खान गौहर खान
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई ,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ BMC ने एफआईआर दर्ज कर ली है. गौहर पर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद गाइडलाइन्स का अनुपालन ना करने का आरोप लगाया गया है. BMC का कहना है कि कोविड 19 की गाइडलाइन्स सभी के लिए समान हैं. गाइडलाइन्स के नियम सभी लोगों पर समान रूप से लागू होंगे ऐसे में हम आग्रह करते हैं कि सभी वायरस को हराने में हमारा साथ दें.

Advertisement

कोरोना की चपेट में आ चुके हैं ये स्टार्स

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर देश के कई राज्यों में विकराल रूप लेती नजर आ रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टर रणबीर कपूर, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, आशीष विद्यार्थी, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा सहित कई अन्य कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. सभी स्टार्स अपने घरों में सेल्फ क्वारनटीन हैं और सावधानियां बरत रहे हैं. 

गौहर खान की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपने पिता को खोया है. गौहर के पिता जफर खान को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में एक्ट्रेस और उनके पति जैद दरबार ने पिता तबीयत ठीक होने के लिए फैंस को दुआ करने को बोला था. हालांकि अगले ही दिन जफर खान दुनिया को अलविदा कह गए. गौहर ने पिता की मौत के बाद उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिख उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement