Advertisement

'डांस मेरी रानी' के फर्स्ट लुक में जलपरी बनीं नजर आईं Nora Fatehi, लोगों ने बताया फ्लॉप

'नाच मेरी रानी' के बाद नोरा फतेही 'डांस मेरी रानी' से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिये तैयार हैं. कुछ देर पहले ही नोरा ने इंस्टाग्राम पर गाने का फर्स्ट लुक भी पोस्ट किया है. फर्स्ट लुक में बॉलीवुड की ग्लैमरस डांसिंग क्वीन जलपरी के अवतार में दिखाई दे रही हैं. लुक देख कर समझ आ रहा है कि पानी में लेटी नोरा इस बार जलपरी बन कर सबको नचाने आ रही हैं. 

नोरा फतेही नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 'डांस मेरी रानी' का फर्स्ट लुक आउट
  • जलपरी बनी नोरा फतेही
  • लुक से नहीं खुश हैं लोग

कुछ वक्त पहले ही नोरा फतेही को गुरु रंधावा के साथ स्पॉट किया गया था. नोरा और गुरु रंधावा को गोवा बीच पर साथ घूमते देखा गया था. इसके बाद से दोनों की अफयेर की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है. वायरल तस्वीर में नोरा और गुरु रंधावा हाथों में हाथ डाले 'बीच' पर घूमते दिखाई दे रहे थे. वैसे इनके अफयेर का पता नहीं पर हां नोरा फतेही 'डांस मेरी रानी' का फर्स्ट लुक जरूर लेकर हाजिर हो चुकी हैं.

Advertisement

'डांस मेरी रानी' का फर्स्ट लुक आउट
'नाच मेरी रानी' के बाद अब नोरा फतेही 'डांस मेरी रानी' से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिये तैयार हैं. नोरा ने इंस्टाग्राम पर गाने का फर्स्ट लुक भी पोस्ट किया है. फर्स्ट लुक में बॉलीवुड की ग्लैमरस डांसिंग क्वीन जलपरी के अवतार में दिखाई दे रही हैं. लुक देख कर समझ आ रहा है कि पानी में लेटी नोरा इस बार जलपरी बन कर सबको नचाने आ रही हैं. 

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: जिस गाउन को पहनकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज, ट्रांसवुमन ने किया डिजाइन

'डांस मेरी रानी' को भी गुरु रंधावा ने गाया है. नये गाने का लुक शेयर करते हुए नोरा लिखती हैं कि वो कहते हैं, जब तक तुम्हें मेरे महासागर में रहना है, मेरे रुल्स फॉलो करने होंगे. इसलिये मैंने छोड़ दिया. नोरा का लुक देख कर म्यूजिक दीवाने कुछ खास खुश नजर नहीं हैं. नोरा के अलावा टी-सीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाने का फर्स्ट लुक शेयर किया  गया है.

Advertisement

Ankita Lokhande-Vicky Jain Engagement: अंकिता की सगाई पर सुशांत का गाना, नहीं टूटेगा दोनों का 'पवित्र रिश्ता'!

फर्स्ट लुक से नाराज नजर आये म्यूजिक फैंस 
इसमें को दोराय नहीं है कि गुरु रंधावा एक अच्छे सिंगर हैं और नोरा फतेही एक अच्छी डांसर. अब तक गुरु रंधावा ने म्यूजिक वर्ल्ड को कई अच्छे गाने दिये हैं. वहीं नोरा लगातार अपने आइटम नबंर्स से लोगों की चाहेती बनी हैं. पर लगता है कि नोरा का ये जलपरी वाला अवतार लोगों को खास पसंद नहीं आया. इसलिये कुछ ने फर्स्ट लुक देखते ही गाने को पहले से फ्लॉप बता दिया. 

नोरा की पोस्ट पर कमेंट देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार वो और गुरु रंधावा लोगों को खास कुछ इम्प्रेस नहीं कर पायेंगे. हांलाकि, ये बस अभी फर्स्ट लुक है. गाना अच्छा होगा या बुरा ये तो सुनने के बाद ही पता चल पायेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement