Advertisement

Malaika Arora को पसंद 'सेक्सी' कहलाना, स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करने में नहीं हिचक

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में ग‍िनी जाती हैं. उनका ऐसा कोई आइटम नंबर नहीं जो ह‍िट नहीं हुआ हो. एक्ट्रेस 45 के बाद भी बोल्ड लुक में कहर ढाती हैं. अपने इस स्टाइल पर आइए जानें मलाइका ने क्या कहा.

मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • अपने बोल्ड लुक पर मलाइका ने कही ये बात
  • बोलीं सेक्सी कहलाना है पसंद

फ‍िटनेस एंड फैशन डीवा मलाइका अरोड़ा 48 की उम्र में भी अपने बोल्ड लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. 19 साल के बेटे की मां मलाइका ने खुद को काफी मेंटेन रखा है. इसी फिटनेस और फैशन की बदौलत मलाइका को लोग सेक्सी, ग्लैमरस, गॉर्ज‍ियस का टैग देते हैं. पर मलाइका की इन टैग्स पर क्या राय है, ये मायने रखता है. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने कहा कि उन्हें सेक्सी कहलाना पसंद है और वे अपने स्ट्रेच मार्क्स की वजह से इनस‍िक्योर नहीं महसूस करती हैं. वे कहती हैं क‍ि उम्र बढ़ना जिंदगी का दस्तूर है और वे इसे समझदारी से स्वीकार करेंगी. हाल ही में पिंकव‍िला को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने इसपर बातचीत की है. उन्होंने कहा- 'मैंने हमेशा कहा है क‍ि मैं सेक्सी और स्पाइसी कहलाना पसंद करूंगी बजाय फीकी और ठंडी कहलाने के. मुझे हमेशा से ऐसे ही जाना गया है. मैं हर चीज का जश्न मनाने वाली इंसान हूं.'

16 साल की उम्र में किया पहला लेस्बियन Kiss, एक्ट्रेस बोलीं- दांत साफ होने की चिंता थी

मलाइका के 30 दिन कुछ ऐसे गुजरते हैं  

उन्होंने आगे कहा- 'महीने के 15 दिन मैं एकदम आसमान में होती हूं और बाकी 15 दिन मैं स्ट्रगल कर रही होती हूं. क्योंक‍ि हर मह‍िला किसी हारमोनल या किसी दूसरी वजह से गुजर रही होती हैं.' यही डिप्रेस्ड वाली बाकी के 15 दिनों में मलाइका को कैसा लगता है इसपर उन्होंने कहा- 'मेरा पेट फूला हुआ लगता है, लो फील होता है जैसे मैं अपने बेस्ट टाइम में नहीं हूं.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन की कंपनी ने दिया था Arshad Warsi को इंडस्ट्री में ब्रेक, फिर कैसे मिलना बंद हुआ काम

स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल होने पर क्या बोलीं मलाइका 

मलाइका ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा- 'अगर मैं अपने स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल होती हूं तो होने दो. लोगों के पास इससे भी बड़ी इनस‍िक्योर‍िटीज है जिंदगी में. ये मेरे हिस्से का है. हर सफेद बाल के साथ मुझे लगता है मैं और बुद्ध‍िमान, और स्टेबल, प्यार और खुश होती जा रही हूं. मेरे सफेद बाल गवाह हैं क‍ि हर एक साल और भी बड़ा होगा और बेहतर होगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement