
भले ही बिग बॉस 14 खत्म हो गया है मगर इसकी चर्चा अभी खत्म नहीं हुई. इस बार का सीजन 143 दिनों तक चला और फैन्स के लिए ढेर सारी खट्टी और मीठी यादें दे गया. कई रिश्ते बने और टूटे. मगर कुछ बॉन्डिंग ऐसे भी रहीं जो टूटी ही नहीं. उसमें से एक जोड़ी थी अली गोनी और जैस्मिन भासीन की. इन दोनों ही कलाकारों के बीच का रोमांस बिग बॉस 14 के सबसे अट्रैक्टिव मोमेंट्स में से एक रहा. फैन्स को भी इस जोड़ी का भरपूर प्यार मिला. हाल ही में अली गोनी ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से बातचीत की. आस्क अली सेशन के दौरान अली ने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. अली ने ये भी कहा कि वे अपने दिल की रानी जैस्मिन को किस निकनेम से बुलाना पसंद करते हैं.
ट्विटर पर आस्क अली सेशन में एक फैन ने अली गोनी से पूछा कि उन्होंने जैस्मिन भासीन को क्या निकनेम दिया है. इसका जवाब देते हुए अली गोनी ने कहा कि- लैला. उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया. एक दूसरे शख्स ने अली गोनी से पूछा कि सच बताना आपको जैस्मिन से प्यार बिग बॉस से पहले था या शो के दौरान हुआ. इसका जवाब देते हुए अली गोनी ने कहा कि- प्यार तो हमेशा से था. वो प्यारी ही इतनी है. बस पहले दोस्ती में था फिर दूसरा वाला है. बता दें कि जैस्मिन भासीन अली गोनी से पहले ही बिगबॉस के घर से बाहर हो गई थीं. इस दौरान अली गोनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. अली के रिएक्शन ने घर के अंदर और बाहर सभी को इमोशनल कर दिया था. यहां तक कि सलमान खान भी उस दौरान काफी भावुक नजर आए थे.
जैस्मिन को कब आइलैंड लेकर जाएंगे अली गोनी?
एक अन्य शख्स ने अली गोनी को याद दिलाया कि उन्होंने जैस्मिन से प्रॉमिस किया था कि वे उन्हें आइलैंड पर ले जाकर प्रपोज करेंगे. शख्स ने पूछा कि वे कब जैस्मिन को आइलैंड ले जाएंगे. इसका जवाब देते हुए अली ने कहा कि- ''थोड़ा कोविड वाला सीन सेटल हो जाए तो करते हैं प्लान.'' वर्क फ्रंट की बात करें तो अली गोनी को बिग बॉस 14 से पहले टीवी शो ये है मोहब्बतें में देखा गया था. फिलहाल एक्टर ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.